करियर डेस्क: पिछले 2 साल से कोरोना महामारी (covid 19) ने हमारे जीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। खासकर उन बच्चों पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है, जो पिछले 2 साल से स्कूल नहीं गए है। ऐसे में कोरोना के मामालों में कमी को देखते हुए कई राज्यों ने 1 मार्च से बच्चों के स्कूल खोलने (Reopening of schools) की परमिशन दे दी है। लेकिन अब भी माता-पिता को यह चिंता सता रही है कि कैसे वह अपने छोटे बच्चों को स्कूल भेजेंगे और बच्चे वहां कैसे एडजस्ट कर पाएंगे? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसी जरूरी चीजें जो आप को बच्चों को स्कूल भेजने के दौरान करनी चाहिए...