छप्पड़फाड़ सरकारी नौकरी: 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक करें अप्लाई

करियर डेस्क : 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका आया है। भारत सरकार और राज्य सरकार ने अलग-अलग सरकारी विभागों में 15 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के पास जॉब पाने का गोल्डन चांस है। ये भर्तियां भारतीय रेलवे (Indian Railways), कर्मचारी चयन आयोग (SSC), राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), RPSC और RPF में निकली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले तक आवेदन कर लें। यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स..

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2022 8:32 AM IST / Updated: Oct 09 2022, 02:04 PM IST
15
छप्पड़फाड़ सरकारी नौकरी: 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक करें अप्लाई

RPF Recruitment 2022
भारतीय रेलवे में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे सुरक्षा बल की ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 9500 पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। कॉन्स्टेबल के लिए 12वीं और सहायक उपनिरीक्षक के लिए ग्रेजुएट योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा,  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

25

Indian Railways Recruitment 2022
भारतीय रेलवे में ही अप्रेंटिस के 6,265 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें साउथर्न रेलवे में 3,150 पद और ईस्टर्न रेलवे में 3,115 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। उम्मीदवार की योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। इसके पासथ ही आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल है। उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।

35

RSMSSB Recruitment 2022
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास गोल्डन चांस है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से आठ सरकारी विभागों में 2996 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। ये भर्तियां कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के जरिए होगी। ऐसा पहली बार होने जा रहा है। एग्जाम 6 से 9 जनवरी, 2023 तक होगा। ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर, 2022 तक अपना आवेदन ऑनलाइन कर लें। उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी। सामान्य वर्ग, ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए है और अति पिछड़़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए350 रुपए। जबकि एससी-एसटी और अन्य के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क है।
 

45

SSC Recruitment 2022
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने भारतीय मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट के 990 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। 18 से 35 साल तक के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। आवेदन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2022 है। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकत 30 साल होनी चाहिए। कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम और डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के आधार पर सेलेक्शन होगा। आवेदन शुल्क 100 रुपए है।

योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी कॉलेज से साइंस और फिजिक्स के साथ ग्रेजुएटशन की डिग्री।
कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएट छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले छात्र भी आवेदन के लिए योग्यता रखते हैं।
 

55

NABARD Recruitment 2022
नाबार्ड (NABARD) में डेवलपमेंट असिस्टेंट समेत 177 पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिनकी उम्र 21 से 35 साल तक है, वे 10 अक्टूबर तक ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों में से 173 पद विकास सहायक और चार पद विकास सहायक हिंदी के लिए है। आवेदन शुल्क 400 रुपए है। आयु सीमा और आवेदन शुल्क में आरक्षित वर्ग को छूट है।

सेलेक्शन प्रॉसेस
दो स्टेप में परीक्षा आयोजित होगी। 6 नवंबर, 2022 को ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन होगा। 100 अंकों की इस परीक्षा को पास करने के बाद मेंस एग्जाम होगा। जिसकी जानकारी उसी वक्त दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें
HSSC TGT Recruitment 2022: हरियाणा में टीजीटी 7471 पदों पर आवेदन शुरू, जानें वैकेंसी डिटेल्स

SSC CGL 2022: हर सीट पर तगड़ा कॉम्पटिशन, जानें कैसे क्रैक कर सकते हैं Exam


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos