करियर डेस्क. देश के कई राज्यों में एक बार फिर से स्कूल खोलने (Schools Reopening) की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरोना संक्रमण (covid-19) के कम होते मामलों के बीच कई राज्यों ने स्कूल खोलने का फैसला कर लिया है। जबकि कई राज्य स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2,34,281 नए मामले सामने आए हैं और 893 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कोविड-19 के 4,10,92,522 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें से 3,87,13,494 मरीज ठीक हुए हैं और 4,94,091 संक्रमितों की मौत हुई है। आइए जानते हैं किस राज्य में स्कूल खोलने को लेकर क्या तैयारी है।