Teacher's Day: टॉप-5 'वर्चुअल गुरु'..इनकी पढ़ाने की स्टाइल सबसे अलग, सबसे बेस्ट

करियर डेस्क : आज भारत में शिक्षक दिवस (Teacher’s Day 2021) मनाया जा रहा है। भारत के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन के अवसर पर इस दिन को मनाया जाता है। उनका कहना था कि एक दिन टीचर्स के लिए भी होना चाहिए। जब उनका सम्मान हो, उनके काम को सराहना मिले। शिक्षक दिवस के अवसर पर हम आपको हिंदुस्तान के ऐसे 5 टीचर के बारें में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आज का द्रोणाचार्य कहा जाता है। ये बच्चों को न सिर्फ एजुकेशन देते हैं बल्कि उन्हें मोटिवेट करते हैं और बूस्टअप भी। इनके पढ़ाने की स्टाइल सबसे अलग और सबसे बेहतरीन है। आइए जानते हैं टॉप-5 बेस्ट टीचर्स के बारें में...
 

Asianet News Hindi | / Updated: Sep 05 2022, 08:00 AM IST
15
Teacher's Day: टॉप-5 'वर्चुअल गुरु'..इनकी पढ़ाने की स्टाइल सबसे अलग, सबसे बेस्ट

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति
आज डॉ. विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakriti) को कौन स्टूडेंट नहीं जानता। यूपीएससी और अन्य कॉम्पटेटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह किसी हीरो से कम नहीं। इनके पढ़ाने का अंदाज स्टूडेंट्स को खूब भाता है। कठिन से कठिन सवालों का जवाब ये बड़ी आसानी से दे देते हैं। सरल, सहज और सटीक अंदाज सीधे युवाओं तक पहुंचता है। ये अपने स्टूडेंट्स को मोटिवेट भी करते हैं और उनका मनोबल भी बढ़ाते हैं। ऑनलाइन उनके वीडियो भी खूब देखे जाते हैं। Drishti IAS coaching के फाउंडर विकास दिव्यकीर्ती ने  22 साल की उम्र में पहले अटेम्प्ट में ही यूपीएससी में 384वीं रैंक हासिल की थी।
 

25

अवध ओझा
अवध प्रताप ओझा ( Awadh Ojha) एक करियर काउंसल, टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़े अवध सर 'IQRA IAS' कोचिंग के संस्थापक हैं। करीब 15 साल से सिविल सर्विसेज की कोचिंग दे रहे हैं। ऑल इंडिया पहली रैंक पाने वाली और देश की चर्चित आईएएस टीना डाबी के भी मेंटर हैं। वह अपने खर्चे पर कई स्टूडेंट्स की पढ़ाई का खर्चा उठाते हैं। ओझा सर बच्चों में काफी पॉपुलर हैं। उनके पढ़ाने की स्टाइल छात्रों को खूब पसंद आती है।

35

आनंद कुमार 
आनंद कुमार (Anand Kumar) पहले ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने बच्चों को सपने दिखाना और उसे पूरा करना सिखाया। सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार आर्थिक रूप से कमजोर गरीब छात्रों को IIT की फ्री में कोचिंग देते हैं। वह एक बेहतरीन मैथ्य टीचर हैं और बच्चों की काबिलियत को अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने गरीब बच्चों के लिए जो किया है, वह सबके बस की बात नहीं। उनके इसी डेडिकेशन पर एक फिल्म भी बनी है। आनंद सर को कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। 

45

खान सर
आजकल खान सर (Khan Sir) सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले वर्चुअल शिक्षकों में से एक हैं। खान सर ने एजुकेशन की ऐसी अलख जगाई है, जो गांव-गांव तक पॉपुलर हुई है। कोविड काल में उनके वीडियोज सबसे ज्यादा देखे गए। खान सर एक यूट्यूब चैनल पर कोचिंग क्लासेज देते है। उनके चैनल का नाम Khan GS Research Centre है। ऑफलाइन भी उनकी क्लासेस चलती है। खान सर के पढ़ाने की अंदाज छात्रों को खूब समझ आता है। वह किसी उदाहरण से कठिन से कठिन सवाल को सिंपल बना देते हैं।

55

अलख पांडे
Physics Walla के नाम से फेमस Alakh Pandey सर आजकल बच्चों के दिल में रहते हैं। यूपी के प्रयागराज के अलख पांडे एजुकेशन प्लेटफॉर्म 'फिजिक्स वाला' के फाउंडर हैं। वे यूट्यूब पर स्टडी मटीरियल से जुड़े वीडियोज बनाकर शेयर करते हैं। कई कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ा भी चुके हैं। पहले 10वीं, 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को फिजिक्स और केमिस्ट्री पढ़ाते थे लेकिन अब ऑनलाइन क्लासेस चलने के बाद आईआईटी, जेईई मेन्स, जेईई एडवांस, नीट और मेडिकल की तैयारी भी कराते हैं। उनका पढ़ाना स्टूडेंट्स को बड़ी आसानी से समझ आता है।

इसे भी पढ़ें
Teacher’s Day 2022: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की वो बातें, जिन्होंने बनाया 'महान'

Teachers' Day: पिता की ख्वाहिश राधाकृष्णन न सीखें इंग्लिश, बने पुजारी, बेटे ने पकड़ी अलग राह, जानें रोचक बातें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos