लखनऊ(Uttar Pradesh). कहते हैं जिन्दगी में कभी-कभी ऐसे भी मोड़ आते हैं जब इंसान टूट कर बिखर जाता है । उसके बाद वह कभी पूरी लाइफ में संभल नही पाता और उसका भविष्य बर्बाद हो जाता है । लेकिन मुश्किल हालातों में भी जिसने परेशानियों से जंग जीत ली वह ही समाज के लिए नजीर बन जाता है । एशिया नेट न्यूज़ हिन्दी प्रतियोगी छात्रों की हौसला आफाजाई के लिए लगातार ऐसे IAS, IPS व अन्य क्षेत्रों में सफल लोगों की जिन्दगी की हकीकत से रूबरू कर रहा है जिन्होंने लाइफ में काफी संघर्षों के बाद मुकाम पाया हो। इस कड़ी में आज हम आपको बता रहे हैं यूपी कैडर 2008 बैच की IAS किंजल सिंह की। किंजल सिंह इस समय पंचायती राज विभाग की निदेशक हैं। किंजल सिंह की लाइफ काफी संघर्षभरी रही है...