करियर डेस्क. Success Story: दोस्तों, सिविल सेवा परीक्षा को लेकर आपने बहुत से लोगों की सक्सेज स्टोरीज सुनी होंगी। इस परीक्षा में पास होने लोगों को कठिन परिश्रम करना पड़ता है। कुछ लोग कई प्रयास में पास हो पाते हैं। ऐसे ही एक अफसर हैं जो एक दो नहीं बल्कि पूरे 7 साल UPSC परीक्षा देते रहे। यूपीएससी की परीक्षा पास करने फरमान अहमद खान (IAS Farman Ahmad Khan) को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने बिना हिम्मत हारे अपनी कोशिशें जारी रखीं। सफलता मिलने में भले 7 साल का लंबा वक्त लगा लेकिन उन्होंने हौसले पस्त नहीं होने दिए। असफलता से वो निराश नहीं हुए और अपना सपना पूरा करके ही दम लिया। आइए जानते हैं उनके संघर्ष और हौसले की पूरी कहानी-