करियर डेस्क. Success Story: प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के साथ पढ़ाई करना ये सिुनकर कुछ लोग डर सकते हैं या हैरान हो सकते हैं। क्योंकि 9 to 5 शिफ्ट में लोग काफी थक जाते हैं। खुद के लिए टाइम निकालना ही मुश्किल होता है ऐसे में पढ़ाई करें तो भैया कैसे करें? लेकिन हम आपको एक ऐसे ऑफिसर से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने फुल टाइम जॉब के साथ UPSC की पढ़ाई की। आज ये शख्स IAS अफसर के पद पर हैं और समाज सेवा कर रहे हैं। यूपीएससी में सफल होना चाहते हैं तो आपको सब कुछ छोड़कर 24 घंटे उसकी तैयारी में नहीं लगना होगा। बल्कि एक सही स्ट्रेटजी अपनानी होगी। कुछ लोग अपनी फुल टाइम नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी करके सफलता प्राप्त करते हैं। इनमें मनीष कुमार (IAS Manish Kumar) की कहानी बताएंगे जिन्होंने यूपीएससी 2017 की परीक्षा में 61वीं रैंक प्राप्त की।