Upsc Interview Tricky Questions: वो कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बनाता है? दिमाग हिला देगा जवाब

करियर डेस्क. जनरल नॉलेज हो या फिर कोई इंटरव्यू कभी-कभी ऐसे सवाल पूछे लिए जाते हैं जिनका जवाब देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है इस तरह के सवालों का जवाब क्या होगा?   IAS इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का लास्ट स्टेज होता है। प्री, मेंस और उसके बाद इंटरव्यू होता है। सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services MAins Exam) का टेस्ट जितना टफ होता है उतना ही रोचक भी होता है।  सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं। तो आइए जानते हैं इंटरव्यू  में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2021 8:01 AM IST
18
Upsc Interview Tricky Questions: वो कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बनाता है? दिमाग हिला देगा जवाब

सवाल- जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग क्या है?
जवाब-
ये कृषि के क्षेत्र में एक नई पद्धति है। इसका मकसद होता है खेती में नेचुरल चीजों का प्रयोग किया जाए और इस दौरान जो बजट हो वो बहुत कम हो या जीरो रुपए हो। 

28

सवाल- चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाब-
इससे दांतों में पायरिया रोग की आशंका बढ़ जाती है और पाचन क्रिया खराब होने का भी डर रहता है।  

38

सवाल- दिन में लगातार 2 बार गायब होने वाले मंदिर का नाम बताइए?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने कहा- श्री स्तंभेश्वर मंदिर, यह मंदिर गुजरात के वडोदरा में स्थित है। स्तंभेश्वर महादेव मंदिर समुद्र में स्थित है।
 

48

सवाल- असम और अरुणाचल प्रदेश में कौन बड़ा है?
जवाब-
जनसंख्या के हिसाब से असम और क्षेत्रफल के हिसाब से अरुणाचल प्रदेश। 

58

सवाल- क्या सरकार द्वारा फ्री इलेक्ट्रिसिटी देने का फैसला सही होता है? 
जवाब-
फ्री इलेक्ट्रिक देना एक शॉर्ट टर्म सॉल्यूशन है। लेकिन अब स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, कई योजनाओं के जरिए लोगों को बिजली पहुंचा रही है।  
 

68

सवाल- वो कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बनाता है?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने बड़ी ही चतुराई से जवाब देते हुए कहा- वो डर है पाउडर। क्योंकि पाउडर इंसान को खूबसूरत बनाता है। 

78

सवाल- आपकी ऐसी कौन सी आदतें हैं जो अभी जरूरी हैं लेकिन IAS बनने के बाद उसे बदलनी पड़ेगी?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने कहा- मैं अभी रेवेन्यू डिपार्टमेंट में हूं यहां वर्क कल्चर निर्धारित समय के लिए होता है लेकिन जब मैं IAS बनूंगा तो मुझे 24 घंटे और 7 दिन काम करने के लिए तैयार रहना होगा। इस विभाग में जनता से कनेक्ट कम है लेकिन IAS बनने के बाद मुझे जनता से कनेक्ट रहने की आदत डालनी पड़ेगी। 
 

88


सवाल- भारत के किस राज्य की हाईकोर्ट ने जानवरों को कानूनी तौर पर व्यक्ति घोषित किया है? 
जवाब-
उत्तराखंड की हाईकोर्ट ने कहा था कि जानवर भी एक अलग शख्सियत होती है।

इसे भी पढ़े-ं Upsc Interview Tricky Questions: कौन सी फिल्म में पत्नी का कद पति से बड़ा हो जाता है? IQ के लिए पूछा गया सवाल 

 

 UPSC Success Story 2020: 6 अटेम्पट देकर चौथे इंटरव्यू में IAS बन गईं मध्य प्रदेश की अहिंसा जैन

 बचपन से मजाक में दादा कहते थे- मेरी बेटी डीएम बनेगी, किस्मत देखिए UPSC टॉपर बन गई लाडली

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos