UPSC Interview: गोरिल्ला युद्ध और सर्जिकल स्ट्राइक में क्या अंतर है, कैंडिडेट ने फैक्ट बताकर हासिल कर ली नौकरी

करियर डेस्क. यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) का इंटरव्यू (Interview) काफी टफ होता है। इंटरव्यू में जनरल नॉलेज विषय (GK for Interview) से सवाल के साथ-साथ कैंडिडेट्स की तर्कशक्ति परखने के लिए कुछ अटपटे सवाल भी पूछे जाते हैं। ऐसे सवालों कैंडिडेट्स के निर्णय लेने की क्षमता को देखने के लिए पूछे जाते हैं। आज हम आपको यूपीएससी इंटरव्यू के कुछ सवाल बता रहे हैं जो वाकई तर्कशक्ति और समझदारी जांचने पूछे गए थे। ये सवाल खुद IAS इंटरव्यू दे चुके कैंडिडेट्स ने साझा किए हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही ट्रिकी (Tricky Questions) सवाल औऱ उनके जवाब। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2021 11:52 AM IST
18
UPSC Interview: गोरिल्ला युद्ध और सर्जिकल स्ट्राइक में क्या अंतर है, कैंडिडेट ने फैक्ट बताकर हासिल कर ली नौकरी

सवाल- मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं? 
जवाब-
मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होता। वो अपनी पतली जीभ से खाने को चूस लेती है।  

28

सवाल- 404 Error क्या है? इसे 404 ही क्यों लिखते हैं?
जवाब-
यह वेब पेज (Web page) नहीं खोज पाने का संकेत है। जब सर्च इंजन किसी पेज को नहीं खोज पाता है तो यह दिखाता है। एरर दिखाने के लिए 404 नंबर को ही मान्यता प्राप्त है इसलिए 404 ही दिखाता है।

38

सवाल- ऐसा कौन सा रूम है जिसमें न खिड़की है न दरवाजा? 
सवाल-
 मशरूम। 

48

सवाल-हम किन-किन सब्जियों का सबसे ज्यादा उत्पादन करते हैं?
जवाब-
आलू और टमाटर का हम सबसे ज्यादा उत्पादन करते हैं।

58

 सवाल- गोरिल्ला युद्ध और सर्जिकल स्ट्राइक में क्या अंतर है?
जवाब-
गोरिल्ला युद्ध अव्यवस्थित तरीके से लड़ा जाता है, जबकि सर्जिकल स्ट्राइक सेना के द्वारा व्यवस्थिति तरीके से एक क्षेत्र विशेष में की जाती है।

68

सवाल- एक कर्मचारी ईमानदार है पर उसे काम नहीं आता दूसरा भ्रष्ट है पर काम आता है आप किसे चुनेंगे?
जवाब-
मैं ईमानदार कर्मचारी को अपने साथ रखूंगा। दो दिन काम करने की बाध्यता में मैं भी अपनी पूरी मेहनत से काम करूंगा अगर काम पूरा नहीं होता है तो मैं उसने अधिकारियों से और समय की मांग करूंगा पर ईमानदार का चयन करूंगा। 

78

सवाल- क्या महात्मा गांधी भगत सिंह को बचा सकते थे?
जवाब-  
महात्मा गांधी पूरे जीवन में अहिंसा के सिद्धांत में चले। अगर व ईरविन के साथ समझौत में भगत सिंह की रिहाई की पैरवी करते तो कहीं ना कहीं यह मैसेज जाता कि अहिंसा की बात करने वाले महात्मा गांधी ऐसे लोगों की पैरवी कर रहे हैं जो उनके सिद्धांत पर नहीं चल रहे हैं और आजादी का आंदोलन प्रभावित होता। 

88


सवाल-  वो कौन सा शहर है जो मछली के आकार का है?
जवाब-
 कैंडिडेट्स ने बताया कि राजस्थान का जालौर शहर मछली के आकार का है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos