करियर डेस्क. यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले छात्रों को अपने सब्जेक्ट के अलावा दूसरे विषयों की भी जानकारी रखनी होती है। क्योंकि कैंडिडेट्स के लिए जितना टफ प्री और मेंस होता है उतना ही टफ इंटरव्यू (Interview) होता है। इंटरव्यू में जनरल नॉलेज विषय (GK for Interview) से सवाल जरूर पूछे जाते हैं इसके साथ-साथ UPSC इंटरव्यू के सवाल कैंडिडेट्स की तर्कशक्ति परखने के लिए पूछे जाते हैं। कभी-कभी ये सवाल धर्म से जुड़े होते हैं तो कभी-कभी व्यक्तिगत। ऐसे सवालों के पूछे जाने का मकसद होता है कैंडिडेट्स के निर्णय लेने की क्षमता को देखने का क्योंकि कम समय में तर्कशक्ति या रीजनिंग के सवालों को समझने के लिये आपको दोगुना दिमाग लगाना पड़ता है। तो आइए हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रिकी (Tricky Questions) बताते हैं।