Upsc Interview Tricky Questions: वह क्या है जो सोते समय नीचे गिर जाती है और उठते समय ऊपर हो जाती? जानें जवाब

करियर डेस्क.  देश के ज्यादातर युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करने का सपना देखते हैं। इस परीक्षा को पास करने वालों को आईएएस (IAS Officer), आईपीएस, आईएफएस जैसे उच्च पदों पर सरकारी नौकरी (Government Job) करने का अवसर मिलता है। संघ सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा (Civil Services Mains Exam) में कैंडिडेट्स को सफलता मिलने के बाद इंटरव्यू देना होगा। इंटरव्यू में किताबी नहीं दिमागी सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल अच्छे-अच्छे धुरंधरों को सोच में डाल देते हैं। इसमें अधिकारी मुश्किल सवाल पूछते हैं जिससे अफसर वाली बुद्धि और नेतृत्व क्षमता का पता चले। सिविल सर्विस इंटरव्यू में कई तरह के ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं। तो आइए जानते हैं इंटरव्यू  में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2021 8:37 AM IST
17
Upsc Interview Tricky Questions: वह क्या है जो सोते समय नीचे गिर जाती है और उठते समय ऊपर हो जाती? जानें जवाब

सवाल- ऐसा कौन सा काम है जो कुंवारी लड़कियां नहीं कर सकती हैं?
जवाब-
सिंदूर नहीं लगा सकती हैं और मंगलसूत्र नहीं पहन सकती हैं और तलाक नहीं दे सकती हैं।  
 

27

सवाल- पानी गीला क्यों होता है?
जवाब-
जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है। इसी नमी की वजह से पानी गिला होता है। दरअसल, पानी गीला नहीं होता है पानी को लेकर हमें जो अनुभव होता है हम उसे गीलापन कहते हैं। 

37

सवाल- भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब-
भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य गुजरात है।  

47

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक ही वक्त में किसी को दे भी सकते हैं और अपने पास भी रख सकतें हैं?
जवाब-
जुबान, ऐसी चीज है जिसे आप किसी को दे सकते हैं और अपने पास भी रख सकते हैं।
 

57

सवाल- वह क्या है जो सोते समय नीचे गिर जाती है और उठते समय ऊपर उठ जाती है?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने कहा- आंख की पलकें सोते समय नीचे गिर जाती हैं और सोते समय ऊपर रहती हैं। 
 

67

सवाल- अगर आप नीले समंदर में लाल पत्थर डालेंगे तो क्या होगा?
जवाब-
  पत्थर गिला हो जाएगा और डूब जाएगा। 

77

सवाल- हाथी 24 घंटे में कितने घंटों के लिए सोता है?
जवाब-
 हाथी एक दिन में करीब 4 से 5 घंटे के लिए सोता है।  
 

इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: वो कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बनाता है? दिमाग हिला देगा जवाब

Upsc Interview Tricky Questions: कौन सी फिल्म में पत्नी का कद पति से बड़ा हो जाता है? IQ के लिए पूछा गया सवाल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos