करियर डेस्क. यूपीएससी की परीक्षा हो (Union Public Service Comission), एसएससी की परीक्षा हो या बैंक की परीक्षा इंटरव्यू राउंड एक ऐसा स्टेज होता है जहां जाकर अच्छे-अच्छे कैंडिडेट्स के पसीने छूट जाते हैं। इंटरव्यू राउंड में अक्सर ट्रिकी सवाल (GK Tricky Questions) पूछे जाते हैं ऐसा कैंडिडेट्स के IQ लेवल का पता लगाने के लिए किया जाता है। लेकिन जब बात UPSC इंटरव्यू की होता फिर कंम्पटीशन और बढ़ जाता है। कई छात्र प्री और मेन क्लियर करने के बाद इंटरव्यू (UPSC Interview) नहीं निकाल पाते। UPSC का इंटरव्यू (jobs Interview) इतना कठिन होता है कि इंटरव्यू देने वाले छात्र का सर चकरा जाता है। इसमें जनरल नॉलेज के अलावा कुछ ट्रिकी सवाल भी शामिल हैं। आइये जानते हैं UPSC के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों और उनके जवाबों के बारे में।