सवाल- ऐसा कहते हैं कि जब भी कोई नई टेक्नोलाजी आती है तो यह अधिक जॉब क्रिएट करती है, इसको substantiate करो?
जवाब- कई सारे रिपोर्ट हैं और तथ्य कहते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जब आएगी, उससे ज्यादा जॉब क्रिएट होंगी। ये अलग बात है कि नए सेक्टर में क्रिएट होगी, तो उसके लिए हमें जरूरी है कि तब तक हम रिस्किलिंग और उपस्किलिंग पर ध्यान दें।