Upsc Interview Tricky Questions: शुभ काम करने से पहले दही शक्कर क्यों खाते हैं? जानें है जवाब

करियर डेस्क. UPSC की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स इंटरव्यू  (Interview) के लिए भी कड़ी तैयारी करते हैं। UPSC इंटरव्यू के सवाल कोर्स के बाहर के होते हैं ये कभी जरनल नॉलेज  (general knowledge) पर आधारित होते हैं तो कभी कैंडिडेट्स का कॉमन सेंस परखने के लिए कुछ ट्रिकी सवाल होते हैं। लेकिन सिविल सेवा परीक्षा (civil services exam) में पूछे गए सवाल काफी चर्चा में रहते हैं। दुनिया के कुछ सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी (Union Public Service Comission) के एग्जाम को पास करने के लिए कैंडिडेट को पूरे साल लग्न से मेहनत करनी होती है। लेकिन जब बात UPSC के इंटरव्यू की हो तो कैंडिडेट्स से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल उनके कॉमन सेंस को जानने के लिए पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं इंटरव्यू  में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2021 10:06 AM IST
17
Upsc Interview Tricky Questions:  शुभ काम करने से पहले दही शक्कर क्यों खाते हैं? जानें है जवाब

सवाल- शुभ काम करने से पहले दही शक्कर क्यों खाते हैं? 
जवाब-
दोस्तों इसे कई लोग परंपरा मानते हैं तो कई लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं। ये केवल एक परंपरा है।  

27

सवाल- सूर्य मंडल के किस ग्रह में हीरो की बारिश होती है?
जवाब-
शनि और बृहस्पति ग्रह में हीरे की बारिश होती है। 

37

सवाल- दुनिया की पहली एंटीबायोटिक कौन सी है ?
जवाब-
इस सवाल के जवाब में कैंडिडेट ने बताया कि पेनिसिलिन दुनिया की पहली एंटीबायोटिक है। 

47

सवाल- ऐसा कहते हैं कि जब भी कोई नई टेक्नोलाजी आती है तो यह अधिक जॉब क्रिएट करती है, इसको substantiate करो?
जवाब-
कई सारे रिपोर्ट हैं और तथ्य कहते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जब आएगी, उससे ज्यादा जॉब क्रिएट होंगी। ये अलग बात है कि नए सेक्टर में क्रिएट होगी, तो उसके लिए हमें जरूरी है कि तब तक हम रिस्किलिंग और उपस्किलिंग पर ध्यान दें।
 

57

सवाल- स्किल डेवलपमेंट के लिए सरकार कुछ कर रही है क्या?
जवाब-
कौशल विकास योजना है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी आई है, उसमें आठवीं क्लास से ही स्किल डेवलपमेंट पर बहुत ज्यादा जोर दिया गया है।

67

सवाल-10 रुपए में ऐसा क्या खरीदा जाए की उसे पूरा कमरा भर जाए?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने कहा- 10 रुपए में अगरबत्ती खरीदी जा सकती है उसकी खुशबू से पूरा कमरा भर जाएगा। 
 

77

सवाल- GST लागू करने वाला पहला देश कौन सा था?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने कहा- GST लागू करना वाला पहला देश फ्रांस था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos