Upsc Interview Tricky Questions: भारत की सबसे महंगी ट्रेन कौन सी है? कैंडिडेट्स ने दिया ऐसा जवाब

करियर डेस्क.  सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स से इंटरव्यू (jobs Interview) में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से जनरल नॉलेज (general knowledge) के साथ-साथ इस तरह के सवाल भी पूछे जाते हैं जो सिलेब्स में नहीं होते हैं। देश के ज्यादातर युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करने का सपना देखते हैं। लेकिन इस परीक्षा को पास कर पाना आसान नहीं है। इसके लिए कुछ लोग कई सालों तक कड़ी मेहनत करते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में ट्रिकी सवाल पूछकर उम्मीदवारों का कॉमन सेंस (Common Sense) परखा जाता है। इन सवालों के पूछने का मकसद होता है कैंडिडेट्स के दिमाग का पता लगाना। इंटरव्यू में कुछ सवाल ट्रिकी होते हैं तो कुछ जनरल नॉलेज बेस्ड होते हैं। आइए जानते हैं इंटरव्यू  में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2021 9:33 AM IST
18
Upsc Interview Tricky Questions: भारत की सबसे महंगी ट्रेन कौन सी है? कैंडिडेट्स ने दिया ऐसा जवाब

सवाल- यहां पड़ोसी की हर चीज का पता होता है कि उसके घर में क्या चल रहा है, क्या भारतीयों को प्राइवेसी की आवश्यकता है?
जवाब-
इसका मतलब यह नहीं है कि हम व्यक्तिगत प्राइवेसी को महत्व नहीं देते हैं। आर्टिकल 21 में सभी को निजता का अधिकार है। इस संबंध में न्यायालय के आदेश हैं। प्राइवेसी होनी चाहिए। कोई कहीं भी बातचीत कर रहा है तो यह उसकी जानकारी में होना चाहिए कि कोई अन्य तो उसकी बातचीत सुन नहीं रहा है या देख रहा है।

28

सवाल- कोविड की वजह से एजुकेशन पर इम्पैक्ट हुआ है?
जवाब-
बहुत असर पड़ रहा है। केवल 24 प्रतिशत स्टूडेंट के पास लैपटॉप है। अब जिन छात्रों के पास कोई गैजेट या लैपटॉप नहीं है। ऐसे में यदि परिवार में कोई एक फोन भी है तो जरूरी नहीं है कि वह एक या दो घंटे के लिए बच्चे को मिल जाएगा और वह पढ़ सकेंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है।
 

38

सवाल - एडवोकेट और लॉयर में क्या अंतर होता है?
जवाब-
Lawyer वह होता है जिसके पास लॉ (Law) की डिग्री होती है, लेकिन उसके पास किसी कोर्ट में केस लड़ने की अनुमति नहीं होती। किस लड़ने के लिए लॉयर को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा पास कर लाइसेंस प्राप्त करना होता है इसके बाद वह एडवोकेट बनता है। एडवोकेट व्यक्ति होता है जिसके पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया से लाइसेंस प्राप्त हो। 

48

सवाल- बताइए उत्तर क्या है?
जवाब-
इस सवाल का जवाब कैंडिडेट्स ने बड़ी ही चतुराई से देते हुए कहा- उत्तर एक दिशा है।  

58

सवाल- भारत का सबसे पुराना राज्य कौन सा है?
जवाब-
उत्तर प्रदेश को भारत के सबसे पुराना राज्य कहा जाता है।  

68

सवाल- हाथी अपनी सूंड में कितना पानी रख सकता है?
जवाब-
इसका कोई सही जवाब नहीं है लेकिन जहां तक मेरे पास इसकी जानकारी है करीब 5 लीटर तक पानी अपनी सूंड में रख सकता है।  

78

सवाल- भारत की सबसे महंगी ट्रेन कौन सी है?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने जवाब देते हुए कहा- भारत की सबसे महंगी ट्रेम महाराजा एक्सप्रेस है। 

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos