सवाल- यहां पड़ोसी की हर चीज का पता होता है कि उसके घर में क्या चल रहा है, क्या भारतीयों को प्राइवेसी की आवश्यकता है?
जवाब- इसका मतलब यह नहीं है कि हम व्यक्तिगत प्राइवेसी को महत्व नहीं देते हैं। आर्टिकल 21 में सभी को निजता का अधिकार है। इस संबंध में न्यायालय के आदेश हैं। प्राइवेसी होनी चाहिए। कोई कहीं भी बातचीत कर रहा है तो यह उसकी जानकारी में होना चाहिए कि कोई अन्य तो उसकी बातचीत सुन नहीं रहा है या देख रहा है।