Upsc Interview Tricky Questions: तोते इंसानों की तरह कैसे बोल पाते हैं? जानें जवाब

करियर डेस्क.  दोस्तों, देश में हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। IAS इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का लास्ट स्टेज होता है। सरकारी नौकरी (Government Job) हो या फिर UPSC का इंटरव्यू कैंडिडेट्स से इंटरव्यू (jobs Interview) में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) काफी मुश्किल होता है। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से जनरल नॉलेज (general knowledge) के साथ-साथ इस तरह के सवाल भी पूछे जाते हैं जो सिलेब्स में नहीं होते हैं। आईएएस इंटरव्यू (IAS Inetrview) के सवाल काफी चर्चा में रहते हैं। यहां कैंडिडेट्स से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। कभी-कभी सवाल उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर पूछे जाते हैं तो कभी इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी ऐसे भी सवाल कर देते हैं जिनका उत्तर देने में कैंडिडेट्स अटक जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि सिविल सेवा परीक्षा (civil services exam) पास करने में अच्छे -अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले  कैंडिडेट्स को हम मॉक टेस्ट के सहारे बता रहे हैं कि सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं। तो आइए जानते हैं इंटरव्यू  में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों के बारे में।  

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2021 8:04 AM IST

17
Upsc Interview Tricky Questions: तोते इंसानों की तरह कैसे बोल पाते हैं? जानें जवाब

सवाल- ऐसा कौन सा ड्रेस है जो आप पहन नहीं सकते हैं ?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने इस सवाल के जवाब में कहा- एड्रेस ही वह ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते हैं।
 

27

सवाल- इलेक्ट्रिक व्हीकल को क्यों प्रमोट किया जा रहा है?
जवाब-
उससे ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन कम होंगी। तेल से चलने वाली व्हीकल के बजाए उनका ग्लोबल वार्मिंग पर प्रभाव कम होगा।

37

सवाल- तोते इंसानों की तरह कैसे बोल पाते हैं?
जवाब-
वैज्ञानिकों के अनुसार, बोलने की क्षमता रखने वाले पक्षियों के दिमाग में वोकल लर्निंग को नियंत्रित करने वाला एक केन्द्र होता है, जिसे कोर कहते हैं लेकिन ततो के दिमाग में इस कोर के अलावा एक शेल भी पाई जाती है जो उन्हें इंसानों की तरह बोलने में मदद करता है।

47

सवाल- चाइना का इकोनॉमिक मॉडल सस्टेनेबल है या नहीं?
जवाब-
चाइना का माडल इतना सस्टेन करेगा, यह क्वैश्चेनबल इसलिए है क्योंकि चाइना डेमोक्रेसी नहीं है। जब डेमोक्रेसी नहीं होती है तो डेवलपमेंट सस्टेनेबल नहीं होता है।
 

57

सवाल- शराब पीने के बाद नशा क्यों होता हैं?
जवाब-
जर्मनी की एक यूनिवर्सिटी की रिसर्च के अनुसार,  शराब में एल्कोहल के अणु बहुत ही छोटे होते हैं इस कारण से ये हमारे खून में बहुत जल्दी घुल जाते हैं। बल्ड फ्लुएड के जरिए ये ब्रेन तक पहुंचने में मात्र 6 मिनट लगता है। जिसके बाद हमारे ब्रेन में हमारे शरीर का नियंत्रण कम होने लगता है। 

67

सवाल- सबसे ऊंचा उड़ने वाला पक्षी कौन  सा है?
जवाब-
यह सवाल जनरल नॉलेज से जुड़ा है। सबसे ऊंचा उड़ने वाला पक्षी Vulture गिद्ध है। 

77

सवाल- रूरल इलाकों में हेल्थ सेक्टर में क्वालिफाई डाक्टर क्यों नहीं जाना चाहते हैं?
जवाब-
प्रोफेशनल आइसोलेशन हो जाता है,  ग्रोथ खत्म हो जाता है। ग्रामीण स्तर पर आपको उतनी सुविधाएं नहीं उपलब्ध करायी जाती हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी हो जाती है। आपको असिस्ट करने वाले स्किल्ड मैन पावर की कमी है। आपका परिवार वहां पर रहता है तो उसे भी कम से कम सुविधाएं चाहिए होती हैं,  उसका अभाव है। सुरक्षा बड़ा मुद्दा है। इन्हीं सब वजहों से डॉक्टर रूरल एरिया में नहीं जाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: टुथपेस्ट का रंग अलग-अलग क्यों होता है? जानें जवाब

 

Upsc Interview Tricky Questions: वो कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बनाता है? दिमाग हिला देगा जवाब

Upsc Interview Tricky Questions: कौन सी फिल्म में पत्नी का कद पति से बड़ा हो जाता है? IQ के लिए पूछा गया सवाल

Upsc Interview Tricky Questions: शरीर के कौन से अंग में ब्लड की सप्लाई नहीं होती? जानें जवाब

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos