करियर डेस्क. Success Story: दोस्तों, यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में को लेकर आपने बहुत सी सक्सेज स्टोरी सुनी होंगी। कोई कोचिंग से इसे क्रैक कर पाता है तो कोई सेल्फ स्टडी से। बहुत से कैंडिडेट्स तमाम मुश्किलें और घरेलू समस्याओं के बावजूद भी इसे पास करते हैं। किसी को पहले प्रयास में सफलता मिल जाती है तो किसी को कई प्रयास करने पड़ते हैं। इसी तरह रितिका जिंदल (IAS Topper Ritika Jindal) ने पिता के कैंसर होने के बावजूद परीक्षा की तैयारी की। यूपीएससी पास (UPSC Exam) कर आईएएस (IAS) बनी रितिका की कहानी और संघर्ष हैरान करने वाले हैं। आज रितिका यूपीएससी की तैयारी करने वाले हर शख्स के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं। आइए जानते हैं सुनते हैं उनकी सिविल सर्विस की जर्नी-