Bhanupriya Birthday: 80 के दशक की इस एक्ट्रेस ने फैमिली के खिलाफ की शादी, तलाक के बाद अब अकेले पाल रही बेटी

मुंबई/चेन्नई। 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस भानुप्रिया (Bhanupriya) 55 साल की हो गई हैं। 15 जनवरी, 1967 को आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी जिले के रंगमपेटा में पैदा हुईं भानुप्रिया ने एक्टिंग की शुरुआत महज 17 साल की उम्र में की थी। उनकी पहली फिल्म 1983 में आई तमिल मूवी 'मेल्ला पेसुन्गल' है। इसके बाद भानुप्रिया ने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में उन्हें पहला मौका 1986 में आई फिल्म दोस्ती-दुश्मनी में मिला। इसमें उनके साथ जितेन्द्र, रजनीकांत, ऋषि कपूर और पूनम ढिल्लों ने भी काम किया था। कुछ और फिल्मों में काम करने के बाद भानुप्रिया ने 1998 में एनआरआई आदर्श कौशल से शादी कर ली। 7 साल में ही पति को छोड़ चेन्नई लौट आई एक्ट्रेस..

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2022 6:25 AM IST

18
Bhanupriya Birthday: 80 के दशक की इस एक्ट्रेस ने फैमिली के खिलाफ की शादी, तलाक के बाद अब अकेले पाल रही बेटी

एक इंटरव्यू में भानुप्रिया (Bhanupriya) ने बताया था कि वो NRI आदर्श कौशल को चाहती थीं। चूंकि आदर्श डिजिटल ग्राफिक्स इंजीनियर थे और अमेरिका में रहते थे तो दोनों की बात अक्सर फोन पर होती थी। हालांकि, भानुप्रिया के पेरेंट्स दोनों की शादी के खिलाफ थे। बाद में भानुप्रिया ने फैमिली के खिलाफ जाकर 14 जून, 1998 को कैलिफोर्निया में आदर्श कौशल से शादी कर ली।

28

शादी के पांच साल बाद 2003 में भानुप्रिया (Bhanupriya) ने बेटी अभिनया को जन्म दिया। लेकिन बेटी के जन्म के दो साल बाद यानी 2005 में भानुप्रिया और कौशल के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और फाइनली दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद बेटी की कस्टडी भानुप्रिया को मिल गई और वो अमेरिका से अपने घर चेन्नई चली आईं। भानुप्रिया अब अकेले ही बेटी की परवरिश कर रही हैं। 

38

बता दें कि कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं भानुप्रिया (Bhanupriya) का असली नाम मंगा भामा है। उनका पहले से कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है। जब वे स्कूल में पढ़ाई कर रहीं थीं, तब भाग्यराजा गुरु एक दिन उनके पास आए। दरअसल, भाग्यराजा को अपनी फिल्म के लिए एक यंग लड़की की तलाश थी, जो डांस करने के साथ ही एक्टिंग भी कर लेती हो। 

48

हालांकि, भाग्यराजा ने भानुप्रिया (Bhanupriya) का डांस देख कर ही उन्हें सिलेक्ट कर लिया। बाद में एक फोटोशूट के दौरान भाग्यराजा को लगा कि भानुप्रिया तो उम्र में काफी छोटी हैं, इसलिए उन्हें बाद में इस फिल्म से हटा दिया गया। चूंकि भानुप्रिया ने अपने स्कूल में सबको बता दिया था कि वो फिल्म में काम करने जा रही हैं। ऐसे में मजाक उड़ने के डर से उन्होंने स्कूल ही छोड़ दिया था। 

58

एक फिल्म से हटाए जाने के बाद भी भानुप्रिया (Bhanupriya) ने हार नहीं मानी और लगातार कोशिशें करती रहीं। इसके बाद उन्हें 1983 में सबसे पहले तमिल फिल्म 'मेल्ला पेसुंगल' में काम करने का मौका मिला। हालांकि उनकी पहली हिट मूवी तेलुगु फिल्म 'सितारा' हुई। 

68

एक इंटरव्यू के दौरान भानुप्रिया (Bhanupriya) ने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्मों में पहचान बनाने के लिए उन्होंने अपने नाम के आगे प्रिया जोड़ लिया था। इसके बाद से उन्हें भानुप्रिया के नाम से जाना जाने लगा।

78

भानुप्रिया की एक बहन भी है, जिनका नाम 'शांतिप्रिया' है। शांतिप्रिया ने भी उन्हीं की तरह तमिल, तेलगु के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि शांतिप्रिया कभी भानुप्रिया की तरह फेमस नहीं हो पाईं। 

88

भानुप्रिया (Bhanupriya) ने 1986 में फिल्म 'दोस्ती दुश्मनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ ऋषि कपूर, जितेन्द्र और रजनीकांत ने भी काम किया था। वे अब तक करीब 155 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें 'इंसाफ की पुकार, 'खुदगर्ज़', 'मर मिटेंगे', 'तमंचा', 'सूर्या', 'दाव पेंच', 'गरीबों का दाता', 'कसम वर्दी की', 'जहरीले' शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :
मां के अड़ियल रवैए के कारण Hrithik Roshan की पहली हीरोइन नहीं बन पाई थी Kareena Kapoor, कर बैठी थी एक जिद

Kaho Naa Pyaar Hai @22: रातोंरात स्टार बने Hrithik Roshan आ गए थे खौफ में, 5 दिन बंद रहे थे कमरे में

वर्क मूड में Katrina Kaif, शुरू करेंगी फिल्म Merry Christmas की शूटिंग, कुछ ऐसा है शेड्यूल

Akshay Kumar की Sooryavanshi संक्राति के मौके पर दोबारा हो रही रिलीज, 30 मल्टीप्लेक्स में देखने मिलेगी

Seema Biswas Birthday: जब घरवालों को दरवाजा बंद कर देखना पड़ा था वो खौफनाक सीन, मुंह छुपाने की आ गई थी नौबत

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos