बता दें कि कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं भानुप्रिया (Bhanupriya) का असली नाम मंगा भामा है। उनका पहले से कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है। जब वे स्कूल में पढ़ाई कर रहीं थीं, तब भाग्यराजा गुरु एक दिन उनके पास आए। दरअसल, भाग्यराजा को अपनी फिल्म के लिए एक यंग लड़की की तलाश थी, जो डांस करने के साथ ही एक्टिंग भी कर लेती हो।