क्या आपने कभी देखी है आमिर खान के इस आलीशान अपार्टमेंट की Inside Photos, यहां देखें घर का हर कोना

Published : Dec 23, 2020, 03:59 PM ISTUpdated : Dec 26, 2020, 10:48 AM IST

मुंबई. आमिर खान (aamir khan) की फिल्म दंगल (film dangal) की रिलीज को 4 साल पूरे हो गए हैं। नितेश तिवारी की फिल्म 23 दिसंबर, 2016 को रिलीज हुई थी। फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थी। यह फिल्म पहलवान महावीर फोगाट और उनकी दो बेटियों गीता और बबीता पर आधारित थी। महावीर अपनी दोनों बेटियों को विश्वस्तरीय पहलवान बनाते हैं। फिल्म में आमिर ने महावीर फोगाट का रोल प्ले किया था। फिल्म के लिए आमिर ने पहले 12 किलोग्राम वजन बढ़ाया था। इसके बाद इतना ही वजन घटा लिया था। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया था। वहीं, आमिर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा (lal singh chaddha) की शूटिंग में बिजी में है। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में है। आज आपको आमिर के अपार्टमेंट की कुछ खास फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखी होगी।

PREV
19
क्या आपने कभी देखी है आमिर खान के इस आलीशान अपार्टमेंट की Inside Photos, यहां देखें घर का हर कोना

आमिर 2013 से बांद्रा के कार्टर रोड पर बने सी-फेसिंग फ्रीडा वन अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर पर रह रहे थे। हालांकि किराए ये फ्लैट भी कम आलीशान नहीं था। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर के अपार्टमेंट का किराया ही 10 लाख रुपए प्रति महीना था।

29

पिछले साल ही आमिर के इस फ्लैट की लीज खत्म हो गई थी, जिसके बाद आमिर ने इसे रिन्यू करवाने की बजाए अपने पुराने घर में जाने का फैसला कर लिया। आमिर अब परिवार के साथ अपने पुराने अपार्टमेंट में रहने लगे हैं। उनका पुराना घर पाली हिल के मरीना अपार्टमेंट में है, जिसे उन्होंने अपनी पसंद के अनुसार रेनोवेट करवा लिया है। 

39

आमिर के बंगले की डिजाइन नेचर थीम के हिसाब से की गई है। आमिर और उनकी पत्नि किरण राव द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड की गई फोटोज में उनके घर की झलक देखी जा सकती है।

49

आमिर और किरण ने अपने घर में बेहद हल्के रंगों का इस्तेमाल किया है। घर के इंटीरियर से लेकर रंग-रोगन तक में सफेद और ग्रे कलर यूज किया गया है।

59

कपल को नेचर से इतना प्यार है कि उन्होंने अपने घर के अंदर भी कई तरह के इंटीरियर प्लांट्स लगाए हुए हैं। आमिर को पढ़ने का बहुत शौक है इसलिए उन्होंने अपने घर में खासतौर से किताबों के शेल्फ बनावाया है। और बढ़े ही करीने से सबको सजाया है। 

69

घर का रिनोवेशन किरण ने खासतौर पर अपनी ही देखरेख में करवाया है। उन्होंने घर के हर कोने को बहुत ही करीने से सजाया है।

79

आमिर के घर में वुडन फर्नीचर खासतौर पर देखा जा सकता है। 

89

शायद कम ही लोग जानते हैं कि आमिर को अपने इस अपार्टमेंट से खास लगाव है। वो अपने इस अपार्टमेंट का रेनोवेशन करवाकर इसे बंगले में तब्दील करना चाहते थे, जिसके लिए उन्हें आस-पास के दो-चार और मकानों की जरूरत है।

99

आपको बता दें कि मरीना अपार्टमेंट वाले घर के अलावा आमिर का एक बंगला हिल स्टेशन पंचगनी में भी है। 

Recommended Stories