Jodha Akbar@14: करोड़ों में बना Aishwarya Rai-Hrithik Roshan की मूवी का सेट, हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म जोधा अकबर (Jodhaa Akbar) की रिलीज को 14 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 15 फरवरी, 2008 को रिलीज हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) है। 33 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर धमाका कर दिया था। फिल्म के करीब 120 करोड़ रुपए की कमाई की थी। आपको बता दें कि इस फिल्म की गिनती भारत में बनी सबसे महंगी फिल्मों में की जाती है। इस फिल्म की कामयाबी के पीछे इसका सेट है, जिसने इसकी सफलता में चार चांद लगाए थे। आपको जानकर हैरानी होगी इस फिल्म का सेट बनाने में ही डायरेक्टर ने करीब 12 करोड़ रुपए खर्च किए थे। नीचे पढ़ें फिल्म जोधा अकबर से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 9:22 AM IST
19
Jodha Akbar@14: करोड़ों में बना Aishwarya Rai-Hrithik Roshan की मूवी का सेट, हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन

आपको बता दें कि जोधा अकबर का सेट तैयार करने में आशुतोष गोवारिकर को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। ऊंचे-ऊंचे किले, हजारों की तादाद में सैनिक और पौराणिक परंपराओं को इस तरह दिखाना था कि वो इतिहास के पहलू पर एकदम फिट बैठे। 

29

इस फिल्म की शूटिंग करजात में की गई थी, जहां प्रोडक्शन टीम ने ऐसा सेट डिजाइन किया था जो भारी भरकम किले और युद्ध मैदान को दर्शाता था। सेट डिजाइनर नितिन देसाई ने आगरा और जयपुर के हजारों पिक्चर्स क्लिक किए थे और इनकी मदद से भव्य सेट तैयार किया था।

39

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के मात्र एक सीन के लिए 100 से ज्यादा हथनियों का ऑडिशन लिया गया था। फिल्म प्रोड्यूसर सुनीता गोवारि‍कर ने बताया था कि फिल्म के एक सीन में आशुतोष ने 100 हथन‍ियों की डिमांड की थी। इस बात से वो हैरान थीं और इसकी वजह पूछी थी। तब आशुतोष ने बताया था कि बड़ी संख्या में हथन‍ियों को लेने से विजुअल इफेक्टस का खर्च कम होगा।

49

सुनीता ने बताया था कि एक साइज की 100 हथनियां चाहिए थीं और हथन‍ियों के झुंड के आगे खड़े होकर आशुतोष एक-एक हाथिनों का नाम लेकर बुला रहे थे और वे अपना नाम सुनकर आगे बढ़ रही थीं।

59

फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा पहनी गई भारी-भरकम ज्वैलरी भी असली थी। ये सब असली सोने और कीमती स्टोन्स से बने बनाए गए थे। ऐश्वर्या के लिए जो गहने तैयार किए गए उनका वजन तकरीबन 400 किलो था। 

69

बताया जाता है कि सभी गहनों में करीब 200 किलो गोल्ड, अलग-अलग कीमती स्टोन्स, मोती आदि का इस्तेमाल किया गया था। ऐश्वर्या ने फिल्म में शादी के सीन में जो गहने पहने थे, अकेले उनका वजन ही करीब साढ़े तीन किलो से ज्यादा था।

79

ज्वैलरी को शूटिंग से पहले तैयार करने के लिए करीब 200 कारीगरों ने दिन-रात काम किया था। लगातार काम करने के बावजूद 400 किलो के गहनों को उनका रूप देकर रेडी करने में करीब दो साल का समय लगा था।

89

बात ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की करें तो वे वॉर 2 में नजर आएंगे। इसके अलावा वे फिल्म तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में भी दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग दुबई में शुरू हो गई है। फिल्म में सैफ अली खान पुलिस वाले का और ऋतिक गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे। 

99

वहीं, ऐश्वर्या राय लंबे समय से कहीं नजर नहीं आई है। वे डायरेक्टर मणि रत्नम की साउथ फिल्म पोन्नियन सेलवन में जरूर काम कर रही है। इस फिल्म में उनका डबल रोल है। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए हैं। 

 

ये भी पढ़ें
Kareena और Karishma Kapoor में कौन ज्यादा तेज, पापा रणधीर कपूर खुद कर चुके हैं बेटियों को लेकर ये बड़े खुलासे

Kavita Kaushik Birthday: इसलिए मां न बनने का लिया फैसला, 9 साल बड़े मुस्लिम BF से तोड़ चुकी है रिश्ता

Randhir Kapoor Birthday: जिसकी खातिर Kareena Kapoor के पापा ने लिया था सबसे पंगा, उसी ने छोड़ा साथ

Kavita Kaushik Birthday: अभिनय नहीं बल्कि ये काम करना चाहती थीं कविता कौशिक, FIR से मिली शोहरत

चेहरे पर झुर्रियां और बिना मेकअप दिखी Kareena Kapoor तो अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई Urfi Javed

Valentine Day 2022: Priyanka Chopra से Preity Zinta तक, इन हीरोइनों का आया विदेशियों पर दिल, बनाया हमसफर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos