अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा ने की दोस्तों संग पार्टी,देखें 6 INSIDE PHOTOS

Published : Nov 26, 2022, 12:12 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 24 नवम्बर को दुनियाभर में थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving Day) मनाया गया। यह दिन खासतौर पर एक-दूसरे का शुक्रिया अदा करने के लिए मनाया जाता है। अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) ने इस मौके को अपने खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। उनकी पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं, जिनमें उनके साथ ओरहान अवतारमणि, अर्जुन रामपाल और उनकी पहली पत्नी मेहर जेसिया की बेटी माहिका रामपाल, सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अरहान की गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ समेत कई अन्य चेहरे भी दिखाई दे रहे हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए इस पार्टी की तस्वीरें और जानिए बाकी की डिटेल...

PREV
16
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा ने की दोस्तों संग पार्टी,देखें 6 INSIDE PHOTOS

पार्टी की तस्वीरें ओरहान अवतारमणि ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद बोनी कपूर और श्रीदेवी की दोनों बेटियों एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर ने रिएक्ट किया।

26

ख़ुशी कपूर ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है, "Miss u my fav icon' तो वहीं, जान्हवी कपूर  ने लिखा है, "Miss u baby".भूमि पेडणेकर और उनकी बहन समीक्षा पेडणेकर के साथ वीर पहाड़िया और डीजे गणेश समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी ओरहान द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर कमेंट कर उनकी तारीफ़ की है।

36

19 साल की न्यासा देवगन ने सिंगापुर के यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ़ साउथ ईस्ट एशिया से स्कूलिंग कंप्लीट कर चुकी हैं और अब स्विट्ज़रलैंड से हायर स्टडी कर रही हैं।

46

न्यासा देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भले ही प्राइवेट कर रखे हों, लेकिन दोस्तों के साथ उनके हॉलिडे और पार्टी की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं।

56

न्यासा के करियर को लेकर एक बार अजय देवगन ने कहा था, "मेरी बेटी ने मुझे नहीं बताया है कि वह फिल्मों में आना चाहती है। इसलिए उसके बारे में जो कहा जा रहा है, सब काल्पनिक है।"

66

अजय ने कहा था, "वह अभी टीनएजर है। उसने काजोल या मुझे अब तक नहीं बताया है कि वह किस चीज में करियर बनाना चाहेगी। फिलहाल, वह विदेश में पढ़ाई कर रही है। अगर वह फिल्मों में करियर बनाने का फैसला लेती है तो यह उसकी पसंद होगी। पैरेंट्स होने के नाते हम हमेशा उसे सपोर्ट करेंगे।"

और पढ़ें...

ऋतिक रोशन की बहन पशमीना के साथ रिश्ते पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कुछ कहा?

'दृश्यम 2' ने दूसरे शुक्रवार 'भेड़िया' से ज्यादा कमाई की, बाबा विश्वनाथ की शरण में पहुंचे अजय देवगन

आमिर खान की बेटी को फातिमा सना शेख ने किया Kiss, दामाद के साथ नाचीं भी, देखें 6 PHOTOS

हाई हिल में लड़खड़ाईं दीपिका तो फैन ने संभाला, शुक्रिया कहने की बजाय भड़कीं तो लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

 

Read more Photos on

Recommended Stories