ख़ुशी कपूर ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है, "Miss u my fav icon' तो वहीं, जान्हवी कपूर ने लिखा है, "Miss u baby".भूमि पेडणेकर और उनकी बहन समीक्षा पेडणेकर के साथ वीर पहाड़िया और डीजे गणेश समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी ओरहान द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर कमेंट कर उनकी तारीफ़ की है।