एक बात जानकर आपको यकीन नहीं होगा कि फिल्म बच्चन पांडे साजिद नाडियावाला और अक्षय कुमार की साथ में 10वीं फिल्म है। इससे पहले दोनों वक्त हमारा है, मुझसे शादी करोगी, हे बेबी, हाउसफुल, हाउसपुल 2, जान-ए-मन, कमबख्त इश्क जैसी फिल्मों में सात काम कर चुके हैं।