एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सबसे बिजी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज यानी 9 सितंबरको अपना 55वां जन्मदिन मना रहे है। उनका जन्म 1967 में अमृतसर, पंजाब में हुआ था। पिछले 31 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव अक्षय ने एक से बढ़कर ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। इस वक्त भी जितनी फिल्में उनकी झोली में है, उतनी किसी भी सुपरस्टार के पास नहीं है। ये तो हुई उनके करियर की बात वहीं, उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें एक चौंकाने वाली बात ऐसी है, जिसके बारे में शायद कम ही लोग जानते है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय जब ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से शादी करने जा रहे थे तो उस वक्त उनकी होने वाली सास डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) को उनके सेक्स के लेकर शक हो गया था। डिंपल को लगता था अक्षय गे है। नीचे पढ़ें आखिर डिंपल कपाड़िया के मन में अक्षय कुमार को लेकर ऐसी शंका क्यों हुई...
आपको बता दें कि जब अक्षय कुमार को पता चला कि डिंपल कपाड़िया उन पर शक करती है और उन्हें गे समझती है तो वे काफी नाराज हुए थे।
210
दरअसल, 2016 में जब अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ करन जौहर के शो कॉफी विद करन में पहुंचे थे तो इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किए थे।
310
शो में ट्विंकल खन्ना ने अपनी शादी को लेकर खुलासा करते हुए बताया था- मम्मी अक्षय को 'गे' समझती थी। उन्हें ये शक इसलिए हुआ क्योंकि उनकी एक जर्नलिस्ट फ्रेंड ने कहा था कि अक्षय 'गे' हैं।
410
ट्विंकल खन्ना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था- इसके बाद मम्मी ने अक्षय के बारे में जांच-पड़ताल करवाई। मम्मी ने यह जानने के लिए कि अक्षय शादी के बाद बच्चे पैदा कर पाएंगे या नहीं, इसके लिए उनका जेनेटिक टेस्ट भी कराया था।
510
अक्षय कुमार ने इस दौरान बताया था- मुझे ये जानकर बहुत गुस्सा आया था कि डिंपल जी मुझे 'गे' समझती ती और जेनेटिक चेक भी करावाए, हालांकि, उन्होंने ये बात भी कबूल की कि कुंडली के बजाए जेनेटिक टेस्ट ही करवाया जाना चाहिए।
610
आपको जानकार हैरानी होगी कि अक्षय कुमार को अपनी बेटी का हाथ देने से पहले डिंपल कपाड़िया ने उनके सामने एक अजीब सी शर्त भी रखी थी। उन्होंने अक्षय से कहा था कि शादी से पहले उन्हें सालभर ट्विंकल के साथ लिव-इन में रहना पड़ेगा।
710
डिंपल कपाड़िया की शर्त मारते हुए अक्षय-ट्विंकल सालभर लिव-इन में रहे और फिर आखिरकार कपल शादी के बंधन में बंध गया। जनवरी 2001 को दोनों की शादी हुई। कपल के दो बच्चे हैं।
810
अक्षय कुमार ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उनके साथ धोखा हो गया था। जिस फिल्म से उन्हें डेब्यू करना था वो उनसे रातोंरात छीन गई थी। इसके बाद उन्होंने 1991 में सौगंध फिल्म से डेब्यू किया था, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।
910
पहली ही फिल्म फ्लॉप होने के बाद उनकी 1992 में सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म खिलाड़ी रिलीज हुई। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसी फिल्म से अक्षय को खिलाड़ी का टैग भी मिला।
1010
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म कटपुतली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। इसके अलावा वो राम सेतु, गोरखा, बड़े मियां छोटे मियां, ओएमजी 2, राउडी राठौर 2, सेल्फी, कैप्सूल गिल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।