Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ( Gangubai Kathiawadi) को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैन्स इसमें आलिया के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म पर विवाद होने लगा है। जिस गंगूबाई पर ये फिल्म बनाई गई है, उनके परिवारवालों ने इसपर आपत्ति जताया है और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म को लेकर गंगूबाई के परिवार ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में उनकी मां को सोशल वर्कर से प्रॉस्टिट्यूट बना दिया है। मीडिया से बातचीत में गंगूबाई के बेटे बाबूरावजी शाह ने कहा- फिल्म में मेरी मां को प्रॉस्टिट्यूट बना दिया है। अब लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। ये बात हमारी फैमिली को बहुत तकलीफ पहुंचा रही हैं। बता दें कि ये फिल्म इसी महीने की 25 तारीख को रिलीज होने वाली है। वैसे, आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड की कोई फिल्म रिलीज पहले विवादों में फंसी हो। नीचे पढ़ें कौन-कौन सी फिल्में रिलीज से पहले विवादों में फंसी और कौन सी रिलीज तक नहीं हो पाई....

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2022 4:30 AM IST

110
Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की मोस्टअवेटेड मूवी पृथ्वीराज (Prithviraj) भी रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। दरसअल, फिल्म पर इतिहास के साथ तथ्यात्मक छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं, जिसके चलते दो समाज आमने-सामने आ गए हैं। फिल्म का विरोध करते हुए राजस्थान में गुर्जर समाज के लोगों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी दी है। गुर्जर समाज का कहना है कि पृथ्वीराज गुर्जर थे लेकिन फिल्म में उन्हें राजपूत दिखाया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ राजपूत समाज के लोगों ने गुर्जर समाज के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। करणी सेना फिल्म के टाइटल को लेकर विरोध कर रही है और इसे बदलने की मांग कर रही है।

210

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत महरानी पद्मावती के जौहर पर बेस्ड थी। हालांकि, कुछ हिंदूवादी संगठनों का आरोप था कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच लवमेकिंग सीन फिल्माया गया है। इस फिल्म को लेकर करणी सेना ने राजस्थान समेत कई राज्यों में प्रदर्शन किया था। बाद में फिल्म का नाम पद्मावती से बदलकर पद्मावत करना पड़ा था। 

310

ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म जोधा अकबर को लेकर भी खूब विवाद हुा था। इस फिल्म पर राजपूत करणी सेना ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया। उनका कहना था कि इसके साक्ष्य नहीं हैं कि अकबर और जोधा का विवाह हुआ था। 

410

शाहिद कपूर की फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर बोर्ड और फिल्ममेकर्स के बीच बड़ा विवाद हुआ था। पंजाब में नशे की समस्या पर बनी इस फिल्म में बोर्ड ने 89 कट सुझाए थे। मामला हाई कोर्ट पहुंचा और अदालत ने इसमें कुछ कट के साथ इसे रिलीज करने की अनुमति दी थी।

510

संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म बाजीराव मस्तानी को आलोचना झेलनी पड़ी थी। पेशवा बाजीराव प्रथम के वंशजों ने आरोप लगाया कि फिल्‍म में मराठा योद्धा, उनकी पत्‍नी काशीबाई और मस्‍तानी को दिखाते हुए तथ्‍यों के साथ छेड़छाड़ की गई। वहीं, फिल्‍म के गाने पिंगा.. पर काशीबाई के वंशजों ने कहा कि उनके कद की एक महिला ने कभी भी सार्वजनिक नृत्य में भाग नहीं लिया। 

610

अजय देवगन की फिल्‍म द लेजेंड ऑफ भगत सिंह को भी क्रिटिसाइज किया गया था। लोगों के एक सीन में काफी आपत्ति थी, जिसमें भगत सिंह रूस का महिमामंडन करते हैं और लेनिन पर आधारित एक किताब पढ़ते हुए दिखते हैं। विवादों के बाद फिल्‍म से कई सीन्‍स हटाने को कहा गया था। 

710

सिंधु घाटी सभ्यता पर डायरेक्‍टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्‍म मोहनजो दारो का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब खूब विवाद हुआ था। इस फिल्‍म पर आरोप लगा था कि इसमें हड़प्‍पा संस्कृति से जुड़े इतिहास और तथ्‍यों से छेड़छाड़ की कोशिश की गई है। इसके अलावा फिल्‍म वैदिक युग और सिंधु घाटी सभ्यता को लेकर भी क्‍लियर नहीं है।

810

अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ को लेकर रिलीज से पहले ही विवाद शुरू हो गया था। पहले भाजपा और फिर विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म में किसिंग सीन और हिंदू-मुस्लिम एक्टर-एक्ट्रेस को लेकर बवाल हुआ था। उत्तराखंड में विश्व हिंदू परिषद ने केदारनाथ फिल्म को हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात बताते हुए इसका टाइटल बदलने की मांग की थी।

910

प्रकाश झा की फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का को सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था। बोर्ड ने कहा था कि ये एक महिला प्रधान फिल्म है, जो रियल लाइफ से अलग है। बोर्ड ने कहा था कि इसमें विवादास्पद सेक्स सीन, अपमानजनक शब्द और ऑडियो पोर्नोग्राफी है, जो समाज के लिए ठीक नहीं है। 

1010

सनी देओल और साक्षी तंवर की फिल्म मोहल्ला अस्सी का में वाराणसी शहर को तीर्थयात्रियों के व्‍यवसायीकरण के तौर पर दिखाया गया है। साथ ही एक सीन में भगवान शि‍व की गलत छवि दिखाई गई है। फिल्म में काफी गालीगलौच भी है। विवादों के चलते यह फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो पाई है। 

 

ये भी पढ़ें
होने वाले मौसाजी ने Shilpa Shetty की बेटी को खिलाया केक, मौसी Shamita के गले लग खुशी से झूम उठी समीशा

Lara Dutt Wedding Anniversary: 9 साल तक विदेशी एक्टर को डेट करने के बाद लारा दत्ता ने थामा इनका हाथ 

पापा को बर्थडे विश करने पहुंची Kareena Kapoor का दिखा कातिलाना अंदाज, Neetu Singh भी नजर आई बिंदास

Shoma Anand Birthday:सेक्सी अदाओं से नहीं बना काम तो 'बदमाश बहू' बन कमाया नाम, जानें शोमा से जुड़ी कहानियां

Jodha Akbar@14: करोड़ों में बना Aishwarya Rai-Hrithik Roshan की मूवी का सेट, हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन 

Kareena और Karishma Kapoor में कौन ज्यादा तेज, पापा रणधीर कपूर खुद कर चुके हैं बेटियों को लेकर ये बड़े खुलासे

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos