VIJAY.. आखिर क्यों रखा गया 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का ये नाम, जानें क्या था हिट का फंडा

एंटरटेनमेंट डेस्क. मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को 80 साल के हो जाएंगे। 1942 में यूपी में जन्में अमिताभ ने यूं तो अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कई पापड़ बेलने पड़े थे। एक्टिंग की फील्ड में आने से पहले बिग बी ने इंजीनियर और पायलट तक बनने का सपना देखा था, लेकिन फिर किस्मत उन्हें बॉलीवुड ले आई। वैसे, आपने इस बात पर गौर किया होगा ज्यादातर फिल्मों में उनका नाम विजय रहा है। बिग बी के कैरेक्टर का नाम विजय रखने के पीछे भी बहुत बड़ी वजह है, जिसके बारे में शायद कम ही लोग जानते है। नीचे पढ़ें किन फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम विजय रखा गया और क्यों...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2022 11:24 AM IST / Updated: Oct 10 2022, 06:54 AM IST

18
VIJAY.. आखिर क्यों रखा गया 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का ये नाम, जानें क्या था हिट का फंडा

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म सात हिन्दुस्तानी से की थी। ये फिल्म सुपरफ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने 12 फ्लॉप फिल्मों में काम किया। एक वक्त ऐसा भी आया कि जब उनके साथ कोई हीरोइन काम करने को राजी नहीं होती थी।

28

काफी मशक्कत के बाद उन्हें डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर मिली। ये फिल्म भी डायरेक्ट बिग बी के पास नहीं आई थी। इस फिल्म को राज कुमार, धर्मेंद्र और देव आनंद ने रिजेक्ट किया था। फिर प्राण के कहने पर उन्हें जंजीर मिली। इस फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम विजय था।

38

फेमस राइट भावना सौमाया, जि्होंने अमिताभ बच्चन पर कई किताबें लिखी है, ने एक बार बताया था- इंडस्ट्री में अजीब सा चलन है, जिस नाम से एक्टर की फिल्म चल जाती है। बस अपकमिंग फिल्मों में भी उसका नाम वहीं रख दिया था। बिग बी के साथ भी ऐसा ही हुआ। 
 

48

भावना सौमाया ने इस बारे में एक बार जावेद अख्तर से भ पूछा था, तो उन्होंने जवाब दिया था वह हर चीज पर विजय पाते थे, शायद इसलिए अधिकतर फिल्मों में उनका नाम विजय रखा गया। 

58

आपको बता दें कि अपने करियर की करीब 22 फिल्मों में अमितााभ बच्चन का नाम विजय रहा। इनमें जंजीर, त्रिशूल, डॉन, द ग्रेट गैम्बलर, रोटी कपड़ा और मकान, हेरा-फेरी, शान, शक्ति, आखिरी रास्ता, काला पत्थर, दो और दो पांच, दोस्ताना, अकेला, आंखें, रण, शहंशाह, अग्निपथ सहित 22 फिल्में है। 

68

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले सुनील दत्त की फिल्म रेश्मा और शेरा साइन की, लेकिन रिलीज पहले सात हिंदुस्तानी हुई। रेश्मा और शेरा 1971 में आई थी और इत्तेफाक से इस फिल्म में उनका एक भी डायलॉग नहीं था।

78

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। 22 फिल्मों में जहां उनका नाम विजय रहा वहीं, 12 फिल्मों में उन्होंने डबल रोल प्ले किया। एक फिल्म महान में वह ट्रीपल रोल में भी नजर आए। 1978 आई फिल्म कस्मे वादे में बिग बी ने पहली बार डबल रोल प्ले किया था। 

88

बता दें कि अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी एक्टिव है। फिलहाल वो टीवी का रियलिटी गेम शो केबीसी 14 होस्ट कर रहे है। इसके अलावा हाल ही में उनकी फिल्म गुडबाय रिलीज हुई। वे प्रोजेक्ट के, आंखें 2, ऊंचाईयां जैसी फिल्मों में नजर आने वाले है। 
 

ये भी पढ़ें
62 साल की संगीता बिजलानी का दिखा ग्लैमरस लुक तो बढ़ी दाढ़ी-सीरियस मूड में नजर आए अक्षय कुमार, PHOTOS

उस हादसे ने खत्म कर दिया था Aashiqui गर्ल का सबकुछ, जिंदा रहने करवाई सर्जरी, अब भी पहचानना मुश्किल

आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में  BOX OFFICE पर  ये 14 फिल्में ढेर

आधी रात रेखा को इस हालत में अपने दरवाजे पर देख उड़े थे हेमा मालिनी के होश, घबराते हुए पूछा था ये सवाल

मौत वाले दिन रिलीज हुई अरुण बाली की आखिरी फिल्म, 33 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम

1500 करोड़ की ये फिल्म आ रही BOX OFFICE पर मचाने गदर, कहीं फिर ना बिगड़ जाए अक्षय-अजय का गणित

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos