खौफनाक हादसे ने बर्बाद कर दी थी इस हसीना की जिंदगी, हो गई थी ऐसी हालत कि खुद को नहीं पहचान पाई

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में 1990 में आई फिल्म आशिकी (Aashiqui) के तीसरा पार्ट बनाने की घोषणा मेकर्स द्वारा की गई। फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड एक्टर रहेंगे। फिलहाल एक्ट्रेस के नाम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रश्मिका मंदाना के नाम को लेकर चर्चा चल रही है। इसी बीच पहली फिल्म आशिकी की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Agarwal) लाइम लाइट में आ गई है। अनु ने आशिकी से डेब्यू किया था और वे रातोंरात सुपरस्टार बन गई थी। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों काम किया और फिर एक भयानक हादसे का शिकार हो गई, जिसकी वजह सेवे कोमा चली गई थी, उनकी कई सारी हड्डियां टूट गई थी और चेहरा भी बिगड़ गया था। उन्हें खुद को जिंदा रखने के लिए कई सर्जरी से गुजरना पड़ा। वहीं, हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए...

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2022 7:24 AM IST / Updated: Oct 10 2022, 05:43 PM IST

17
खौफनाक हादसे ने बर्बाद कर दी थी इस हसीना की जिंदगी, हो गई थी ऐसी हालत कि खुद को नहीं पहचान पाई

आशिकी के बाद अनु अग्रवाल किंग अंकल और खलनायिका जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, आशिकी के अलावा उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हो पाई। 1999 में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने उनके फिल्मी करियर के साथ जिंदगी को भी तबाह कर दिया था। 

27

एक्सीडेंट के बाद वे कोमा चली गई थी और उन्हें करीब 29 दिन बाद होश आया था। होश आने के बाद वे खुद ही भूल चुकी थी। अपनी याददाश्त खो चुकी अनु का करीब 3 साल तक इलाज चला। इस एक्सीडेंट ने उनका पूरा चेहरा बिगाड़ दिया, जिसके लिए उन्हें कई सर्जरी करवानी पड़ी थी। 
 

37

हाल ही में उन्होंने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा- मैं कहीं गायब नहीं हुई, मैंने खुद ही फिल्में साइन करना बंद दिया था। मैं बॉलीवुड टाइप की नहीं थी, तो मुझे थोड़ा अजीब लगता था। फिर एक्सीडेंट हुआ और पूरी जिंदगी बदल गई। मेरी हड्डियों के कई टुकड़े हुए और जिंदा रहने के लिए कई सर्जरी भी करवाई। 

47

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कई लोगों ने मुझे सलाह दी थी कि अगर मैं एक्टिंग में वापस आना चाहती हूं कि मुझे कॉस्मेटिक सर्जरी करवानी होगी, लेकिन मेरा सिर्फ यहीं जवाब है कि मैंने जिंदी रहने के लिए सर्जरी करवाई, खूबसूरत दिखने के लिए नहीं। मैं इससे कभी आकर्षित नहीं हुई। 

57

अनु अग्रवाल ने कहा- मुझे लगता है कि कॉस्मेटिक सर्जरी प्लास्टिक हैं और जो नेचुरल नहीं है ऐसी किसी भी चीज से मैं आकर्षित नहीं हूं। मेरे योगा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, इसमें हम सिर्फ चेहरे पर ही फोकस नहीं करते बल्कि पूरी बॉडी पर फोकस करते है।

67

अनु अग्रवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान ही उनको महेश भट्ट ने अपनी फिल्म आशिकी में काम दिया था। 21 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली अनु रातोरात स्टार बन गई थी लेकिन वे अपनी सफलता को संभाल नहीं पाई। 

77

2018 में महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस विशेश फिल्म्स के 30 साल पूरे होने पर हुई पार्ट में अनु अग्रवाल भी नजर आई थी। बता दें कि फिलहाल वे झुग्गी- झोपड़ी के बच्चों को योग सीखाने का काम करती है।

 

ये भी पढ़ें
आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में  BOX OFFICE पर  ये 14 फिल्में ढेर

आधी रात रेखा को इस हालत में अपने दरवाजे पर देख उड़े थे हेमा मालिनी के होश, घबराते हुए पूछा था ये सवाल

मौत वाले दिन रिलीज हुई अरुण बाली की आखिरी फिल्म, 33 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम

1500 करोड़ की ये फिल्म आ रही BOX OFFICE पर मचाने गदर, कहीं फिर ना बिगड़ जाए अक्षय-अजय का गणित

अक्षय कुमार की तरह प्रभास ने भी खेला माइंड गेम, BOX OFFICE पर धमाल करने आ रही 1400 Cr की ये मूवीज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos