वीना ने एक इंटरव्यू में कहा था- बिग बॉस सीजन 4 के दौरान अश्मित उनकी पैंटी (अंडर गारमेंट) धोता था। वीना मलिक ने कहा था जब आप किसी से मिलते हैं, कुछ वक्त तक साथ रहते हैं तो यकीनन रिश्ता तो बन ही जाता है। लेकिन मैंने अश्मित से कभी प्यार नहीं किया बल्कि वही मेरे पीछे पड़ा हुआ था।