Ashmit Patel Birthday: धो चुका इस एक्ट्रेस के अंडरगारमेंट्स, कंट्रोवर्सी किंग के नाम से है फेमस

मुंबई. अमीषा पटेल (Amisha Patel) का भाई अश्मित पटेल (Ashmit Patel) 44 साल के हो गया हैं। 13 जनवरी, 1978 को नई दिल्ली में पैदा हुए अश्मित को उनकी एक्टिंग से कहीं ज्यादा विवादों की वजह से जाना जाता है। इतना ही नहीं इंडस्ट्री में उन्हें कंट्रोवर्सी किंग भी कहा जाता है। बॉलीवुड में उनका करियर कुछ नहीं रहा लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ और लव अफेयर के लिए हमेशा फेमस रहे। उन्होंने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म इंतेहा से की थी।  इसके बाद वो 2004 में सुपरहिट फिल्म मर्डर में नजर आए। हालांकि, अश्मित उस वक्त खूब चर्चा में आए जब 2010 में बिग बॉस सीजन 4 के दौरान उनका नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) के साथ जुड़ा। दोनों के न सिर्फ प्यार और रोमांस के चर्चे छाए रहे बल्कि वीना ने एक ऐसा खुलासा किया था, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था। नीचे पढ़ें आखिर ऐसा क्या हुआ था कि जिससे हर तरफ मच गया था हंगामा...

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2022 3:06 AM IST / Updated: Jan 13 2022, 08:39 AM IST
17
Ashmit Patel Birthday: धो चुका इस एक्ट्रेस के अंडरगारमेंट्स, कंट्रोवर्सी किंग के नाम से है फेमस

2013 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने अश्मित पटेल के साथ बिग बॉस के घर में बिताई समय को सबके सामने ला दिया था। इसकी वजह से वीना और अश्मित दोनों ही चर्चा में आ गए थे। 

27

वीना ने एक इंटरव्यू में कहा था- बिग बॉस सीजन 4 के दौरान अश्मित उनकी पैंटी (अंडर गारमेंट) धोता था। वीना मलिक ने कहा था जब आप किसी से मिलते हैं, कुछ वक्त तक साथ रहते हैं तो यकीनन रिश्ता तो बन ही जाता है। लेकिन मैंने अश्मित से कभी प्यार नहीं किया बल्कि वही मेरे पीछे पड़ा हुआ था।

37

दोनों का रोमांस बिग बॉस में इस कदर हावी था कि कई फुटेज टीवी पर दिखाने के लायक नहीं थे और मेकर्स को उन्हें कट करना पड़ा था। शो के खत्म होने के बाद वीना ने कई सनसनीखेज खुलासे भी किए थे।

47

वैसे, अश्मित पटेल सिर्फ बिग बॉस को लेकर ही विवादों में नहीं रहे। इससे पहले मुनमुन सेन की बेटी रिया सेन के साथ अश्मित पटेल के अश्लील MMS ने तहलका मचा दिया था। रिया के साथ उनका ये वीडियो वायरल होने के बाद काफी चर्चा में था।

57

कहा जाता है कि इसे एक होटल के कमरे में शूट किया गया था। 90 सेकेंड के इस वीडियो में कपल संदिग्ध अवस्था में दिखा था। बाद में दोनों ने इसे फर्जी करार दिया था। इस एमएमएस की वजह से अश्मित पटेल और रिया सेन के फिल्मी करियर को काफी नुकसान पहुंचा था।

67

बता दें कि अश्मित पटेल ने 2017 में महक चहल को प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों ने सगाई कर ली थी और तभी से दोनों कई साल तक लिव-इन में रहे। हालांकि बाद में आपसी तकरार के चलते दोनों अलग हो गए और ये रिश्ता टूट गया।  

77

अश्मित पटेल ने मर्डर, सिलसिले, फाइट क्लब, दिल दिया है, कुड़ियों का है जमाना, टॉस, नजर, जय हो, डोंगरी का राजा और निर्दोष जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो आवारा पागल दीवाना, आप मुझे अच्छे लगने लगे, राज और फुटपाथ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं। 

 

ये भी पढ़ें
इस हीरोइन के साथ बोल्ड सीन से चर्चा में आए थे टार्जन के हीरो Hemant Birje, इन 2 खूबियों के चलते मिला था काम

Guru @ 15: इसी फिल्म से करीब आए थे Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai, नकली अंगूठी पहनाकर किया था प्रपोज

Arun Govil Birthday: 2 बच्चों के पिता हैं TV के राम, बेटी कर रही जॉब तो बेटे की हो चुकी शादी; ऐसी है Family

Amrish Puri Anniversary: सिर्फ इस शौक को पूरा करने बॉलीवुड के विलेन ने छोड़ दी थी 21 साल पुरानी नौकरी

Arun Govil Birthday: एक गलत आदत के कारण छीन लिया गया था राम का रोल, फिर यूं बदली थी किस्मत

Amrish Puri Death Anniversary: अमरीश पुरी जिसकी आवाज से कांपते थे लोग, उन्हें आमिर खान से मांगनी पड़ी थी माफी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos