Bappi Lahiri Death: इस वजह से 17 फरवरी को होगा बप्पी दा का अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई सेलेब्स

Published : Feb 16, 2022, 11:29 AM ISTUpdated : Feb 16, 2022, 03:01 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है। उनके जाने से हर तरफ शोक की लहर है। फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी उनके जाने से सदमे में है। बताया जा रहा है कि वे लंबे से बीमार चल रहे थे और उनका मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में उनके इलाज चल रहा था। आपको बता दें कि उनकी फैमिली की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है कि उनका अंतिम संस्कार 17 फरवरी को किया जाएगा। दरअसल, उनका बेटा बप्पा लाहिड़ी (Bappa Lahiri) लॉस एंजेलिस में रहता है और वो गुरुवार सुबह तक मुंबई पहुंच पाएगा। इसके बाद ही फ्यूनलर होगा। उनका अंतिम संस्कार पवन हंस शमशान घाट पर होगा। बता दें कि बप्पी दा के जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। उनके घर सेलेब्स श्रद्धांजलि देने पहुंचे रहे हैं। नीचे देखें कौन-कौन सेलेब्स उनके घर शोक व्यक्त करने पहुंचे...

PREV
17
Bappi Lahiri Death: इस वजह से 17 फरवरी को होगा बप्पी दा का अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई सेलेब्स

बप्पी दी को श्रद्धांजलि देने काजोल (Kajol) अपनी मां तनुजा (Tanuja) के साथ उनके घर पहुंची। इस मौके पर काजोल ने अपनी मां का हाथ रखा था। 

27

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि तनुजा, बप्पी दा के जाने से काफी उदास लग रही है। इस दौरान वे अपना सिर झुकाए नजर आई।

37

बप्पी दा को श्रद्धांजलि देने गुजरे जमाने के एक्टर विश्वजीत चटर्जी पहुंचे। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि वे काफी उदास नजर आ रहे हैं। 

47

अलका याग्निक भी बप्पी लाहिड़ी के घर शोक जताने पहुंची। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग का सलवार सूट पहन रखा था। वहीं, सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मास्क लगा रखा था।

57

बप्पी दा के निधन की खबर सुनते ही उनके घर रिश्तेदारों का आना भी शुरू हो चुका है। इस दौरान उनके रिश्तेदार काफी उदास नजर आए। 

67

बप्पी दा के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। इतना ही नहीं मीडिया पर्सन्स भी वहां मौजूद है। सेलेब्स का आना भी शुरू हो गया है।

77

बता दें कि बप्पी दा के दो बच्चे बप्पा लाहिड़ी और एक बेटी रेमा लाहिड़ी हैं।  बप्पा संगीतकार भी हैं और उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में काम किया है।

 

ये भी पढ़ें
जब Bappi Lahiri को ढेर सारे गहने पहन देख Raaj Kumar ने मारा था ताना, भरी महफिल में कह दी थी ऐसी बात

Bappi Lahiri Death:ऐसे आया था डिस्को का आइडिया, बदलकर रख दी थी पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री, छा गए थे हर तरफ

आखिर Bappi Lahiri क्यों पहनने थे इतना सोना, एक इंटरव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा

यादों में Bappi Lahir: जब शो में कंटेस्टेंट को खुश होकर दे डाली सोने की चेन, ऐसे ही नहीं कहा जाता था गोल्ड मैन

Bappi Lahiri: 8 साल पुरानी बात है, जब बप्पी दा को चढ़ा था पॉलिटिक्स का खुमार, लेकिन हुआ कुछ यूं

Recommended Stories