बप्पी दा (Bappi Lahiri) का जन्म 27 नवंबर 1952 को कोलकत्ता में हुआ था। बप्पी दा ने बॉलीवुड में करीब 48 साल के करियर में 5,000 गाने कंपोज किए। इसमें उन्होंने हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, आसमी भाषाओं के साथ-साथ बांग्लादेश की फिल्मों और अंग्रेजी गानों को भी कंपोज किया था।