भाग्यश्री ने अमोल पालेकर द्वारा निर्मित टेली सीरियल कच्ची धूप से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो होनी-अनहोनी, किस्से मियां बीवी के, समझौता, आंधी जज्बातों की, संबंध, कागज की कश्ती, तन्हा दिल तन्हा सफर, कभी-कभी और लौट आओ त्रिशा जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। भाग्यश्री ने कुछेक भोजपुरी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है।