सैमुअल ने ये शक भी जताया था कि सुशांत से ब्रेकअप का फैसला सारा ने कहीं बॉलीवुड माफिया के किसी तरह के दबाब में तो नहीं लिया था। सैमुअल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा- मुझे केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान का वक्त याद है..सुशांत और सारा पूरी तरह प्यार में थे, बिल्कुल सच्चे और बच्चों जैसी मासूमियत थी उनमें। उन दोनों में एक-दूसरे को लेकर बहुत सम्मान था, जो आजकल के रिश्तों में बहुत कम देखने को मिलता है।