10 महीने के बेटे को सीने से चिपकाए नजर आईं Dia Mirza, शेयर की फोटो तो एक यूजर ने चौंकते हुए पूछा- ये कब हुआ

मुंबई। फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' (RHTDM) से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने पिछले साल 14 मई, 2021 को प्री-मैच्योर बेटे को जन्म दिया था। बेटे अव्यान (avyaan) की हालत ठीक न होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे लंबे समय तक अपनी निगरानी में रखा था। हालांकि, अब अव्यान 10 महीने के हो चुके हैं और पूरी तरह ठीक हैं। हाल ही में दीया मिर्जा ने बेटे अव्यान की एक फोटो शेयर की है, जिसमें अव्यान अपनी मां के सीने से चिपके हुए चैन की नींद सो रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2022 7:44 AM IST

18
10 महीने के बेटे को सीने से चिपकाए नजर आईं Dia Mirza, शेयर की फोटो तो एक यूजर ने चौंकते हुए पूछा- ये कब हुआ

इस फोटो में अव्यान ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी है। नन्हे अव्यान मां की गोद में आराम से सोते दिख रहे हैं। वहीं, दीया मिर्जा भी बेटे को प्यार से निहारती नजर आ रही हैं। मां-बेटे की इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

28

एक यूजर ने दीया (Dia Mirza) और उनके बेटे की फोटो देख चौंकते हुए पूछा- अरे! ये कब हुआ? वहीं करिश्मा कपूर, सोफी चौधरी, बिपाशा बसु, पर्निया कुरैशी, प्रज्ञा कपूर, गुल पनाग, अमृता काक, पत्रलेखा, कुबरा सैयत और अदिति राव हैदरी समेत कई एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी बनाते हुए कमेंट किया। 

38

दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया था ऐसे में इमरजेंसी सी-सेक्शन द्वारा उनके बेटे का जन्म समय से पहले ही हो गया था। 

48

बेटे के ठीक होने और उसे घर लाने के बाद दीया मिर्जा ने लिखा था- मेरी प्रेग्नेंसी में कुछ कॉम्प्लिकेशन आने और बैक्टीरियल इंफेक्शन के चलते बच्चे की जान खतरे में पड़ गई थी लेकिन समय रहते डॉक्टर की मदद से इमरजेंसी सी-सेक्शन से बेबी का जन्म हुआ। 

58

बता दें कि दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने 15 फरवरी, 2021 को वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी की थी और कुछ समय बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद लोग दीया पर उंगली उठाते हुए कहने लगे कि उन्होंने प्रेग्नेंसी को छुपाने के लिए शादी की है। 

68

दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था- पहले तो ये समझना जरूरी है कि हम शादी इसलिए नहीं करते क्योंकि हमें बच्चे चाहिए होते हैं। हम इसलिए शादी करते हैं क्योंकि हमने आपसी सहमति से ये तय किया है कि हमें साथ में जिंदगी जीना है। जब हम लोग अपनी शादी प्लान कर रहे थे तब मैंने ये पाया कि मैं प्रेग्नेंट हूं लेकिन मैरिज का प्लान हमारा पहले से था। शादी का मेरी प्रेग्नेंसी से कोई लेना नहीं है।

78

दीया मिर्जा (Dia Mirza) की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया। दीया मिर्जा और साहिल संघा की शादी टूटने की आखिर क्या वजह रही इसको लेकर दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा।

88

मिस एशिया पेसेफिक (2000) का खिताब जीतने के बाद दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'दीवानापन' (2001), 'तुमको ना भूल पाएंगे' (2002) 'दम' (2003), 'तुमसा नहीं देखा' (2004), 'ब्लैकमेल' (2004), 'हम तुम और गोस्ट' (2010) और संजू (2018) और थप्पड़ सहित कई फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें :
बढ़ा वजन, बिना मेकअप और ऐसी हालत में सड़कों पर घूमती नजर आई Priyanka Chopra, कंधे सरकती दिखी जैकेट

Mithun Chakraborty के साथ बोल्ड सीन्स देने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि आगबबूला हो गई थी Hema Malini

आखिर कौन है वो शख्स जिसकी जिंदगी से इंस्पायर है Amitabh Bachchan की झुंड, जानें उसके बारे में सबकुछ

आखिर किस दर्द को दिल में छुपाए बैठी थी Sushmita Sen, जिसका खुलासा करने में लगे इतने साल, बताया खौफनाक सच

Kareena Kapoor के दादा का खानदान ही नहीं इस फैमिली ने भी दिए बॉलीवुड को स्टार्स, अब ये बेटी कर रही डेब्यू

Read more Photos on
Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos