कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दिशा की तुलना उर्फी जावेद से की है। जैसे कि एक यूजर का कमेंट है, "दूसरी उर्फी जावेद बन रही है दिशा धीरे-धीरे।" एक यूजर ने लिखा है, "क्या सिर्फ उर्फी ही इंडियन कल्चर को बर्बाद कर रही है? दिशा पाटनी ने बेहद भारतीय कपड़े पहने हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "उर्फी और दिशा के बीच मुकाबला।"