मलाइका अरोड़ा के पास लग्जरी गाड़ियां हैं। इनमें लगभग 3.28 करोड़ रुपए की कीमत वाली रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी, करीब 1.42 करोड़ रुपए की कीमत वाली बीडब्ल्यू 7 सीरीज 730Ld डीपीई सिग्नेचर, लगभग 83.30-90-.78 लाख रुपए की ऑडी Q7 और तकरीबन 18.09-23.83 लाख रुपए की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं।