आभा पॉल ने हिमानी यादव को कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश-देखें 6 पिक्स
आभा पॉल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बेहद बोल्ड एक्ट्रेस हैं। वे अपनी हॉटनेस से इंटरनेट का टेम्परेचर बढ़ाती रहती हैं। आज यानि 20 दिसंबर को स्टार ने अपनी क्लोज़ फ्रेंड हिमानी यादव को बिल्कुल अलग अंदाज़ में बर्थडे विश किया है। देखें 6 पिक्स…
Rupesh Sahu | Published : Dec 20, 2022 3:23 PM / Updated: Jul 17 2024, 08:11 PM IST
XXX, मस्तराम और गंदी बात स्टार आभा पॉल अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। वह अक्सर अपने पोस्ट में टोन्ड और सेक्सी बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं।
गंदी बात फेम आभा पॉल ने अपनी दोस्त हिमानी यादव को उसके जन्मदिन पर बिल्कुल डिफरेंट अंदाज़ में शुभकामनाएं दी हैं। XXX स्टार ने मिडिल फिंगर दिखाते हुए उनके साथ एक थ्रो बैक तस्वीर इंस्टा पर शेयर की है।
आभा पॉल बिकनी में अपनी सिजलिंग हॉट रील से इंटरनेट का टेम्परेचर बढ़ाती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने तस्वीरों की पूरी सीरीज अपलोड की है।
आभा पॉल को अपने बटरफ्लाई शेप के सेक्सी टैटू को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है। वहीं उन्होंने अपना पोट्रेट पिक्स शेयर की है। दोनों ही अंदाज़ कातिलाना हैं।
आभा पॉल बेडरूम में कराए फोटोशूट में खूबसूरत लग रही हैं, वह अपने फैंस को अटेंशन पाने के सभी तरीके जानती हैं । वे अपने दर्शकों को सेक्सी रील शेयर करके चौंकाती भी रहती हैं।
आभा पॉल ने बीते दिनों टाइगर प्रिंट बिकिनी में अपने परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट किया था, ये पिक्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गईं थीं ।