Ganesh chaturthi 2022: अलग धर्म के ये 6 स्टार्स सालों से करते आ रहे भगवान गणेश की आराधना

एंटरटेनमेंट डेस्क. देशभर में गणेशोत्सव की धूम शुरू हो चुकी हैं। जगह-जगह विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की स्थपाना के लिए मंडप सज चुके हैं। हर बार की तरह फिल्म इंडस्ट्री भी बप्पा के स्वागत के लिए तैयार है। बॉलीवुड अपने आप में मिनी इंडिया है। इसीलिए तो यहां लोग धर्म से ऊपर उठकर सभी त्यौहारों को सब मिलकर धूमधाम से मनाते हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो हिंदू नहीं हैं। लेकिन उनके घर सालों से भगवान गणेश की स्थापना होती आ रही है। आइए आपको दिखाते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स के घर के गणपति बप्पा की झलक...

Gagan Gurjar | Published : Aug 30, 2022 2:16 PM IST
17
Ganesh chaturthi 2022: अलग धर्म के ये 6 स्टार्स सालों से करते आ रहे भगवान गणेश की आराधना

सुपरस्टार सलमान खान के घर गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। उनके साथ पूरा परिवार भगवान गणेश का स्वागत करता है। हर साल बड़ी संख्या में बॉलीवुड सेलेब्स सलमान खान के घर गणपति दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

27

सलमान खान की तरह शाहरुख़ खान के घर भी हर साल गणपति बप्पा विराजते हैं और पूरा परिवार श्रद्धा भाव से उनकी पूजा करता है। 

37

छोटे नवाब के नाम से प्रसिद्ध सैफ अली खान बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं, जो हर साल गणेशोत्सव सेलिब्रेट करते हैं। वे घर में गणपति बप्पा लेकर आते हैं और पूरा परिवार उनकी भक्ति में लीन हो जाता है।

47

टीवी अभिनेता आमिर अली अपने घर में धूमधाम से गणेशोत्सव मनाते हैं। वे हर साल बप्पा की मूर्ति लाकर घर में विराजित करते हैं और पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा पाठ कर तय समय पर उनका विसर्जन करते हैं।

57

सैफ अली खान की तरह उनकी बेटी सारा अली खान भी हर साल अपने घर में भगवान गणेश की स्थापना करती हैं और भक्ति में लीन होकर बप्पा की आराधना करती हैं।

67

कटरीना कैफ ने अब विक्की कौशल से शादी कर ली है। लेकिन वे भगवान गणेश की आराधना तबसे करती आ रही हैं, जबसे वे भारत आई हैं। वे बप्पा की पूजा अर्चना करती हैं और भगवान गणेश से समस्त विघ्न हरने की प्रार्थना करती हैं।

77

फेमस कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा भले ही क्रिश्चियन हैं, लेकिन वे अपने घर में हर साल गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं और परिवार के साथ विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की आराधना कर उनसे सुखद जीवन की कामना करते हैं।

और पढ़ें...

फिल्मों के लिए इन 6 एक्ट्रेस ने पति को भी छोड़ा, एक का आखिर में ऐसा हाल हुआ कि हाथ ठेले पर ले जानी पड़ी थी अर्थी

पीएम मोदी ने जताया पाकिस्तान की बाढ़ पर दुख, बॉलीवुड एक्टर का तंज- ऐसी ही आजादी सलमान-शाहरुख़-आमिर को भी हो

2020 के इन 2 ट्वीट ने KRK को भिजवाया जेल, जानिए आखिर ऐसा क्या लिखा था, जो उन पर भारी पड़ गया

सोनाली फोगाट की मौत के बाद राखी सावंत का चौंकाने वाला दावा, बोलीं- वो अपने पीए को पसंद करने लगी थीं

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos