आगे से लेकर पीछे तक जालीदार कपड़ों में दिखी Nia Sharma तो रश्मि देसाई ने पहनी हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस

मुंबई. बीती रात यानी रविवार को मुंबई में आईटीए अवॉर्ड्स (Indian Telly Academy Awards 2022) का आयोजन किया गया है। साल की इस मच अवेटेड अवॉर्ड्स नाइट में टीवी और फिल्मों से जुड़े कई सेलेब्स इवेंट के रेड कारपेट पर स्टाइल और बोल्ड लुक में नजर आए। इवेंट के रेड कारपेट पर टीवी की नागिन के नाम से फेमस निया शर्मा (Nia Sharma) सफेद रंग की जालीदार ड्रेस में नजर आई। वहीं, रश्मि देसाई ने इतनी बोल्ड ड्रेस कैरी कर रखी थी उन्हें देखते ही कईयों के होश उड़ गए। इनके अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) से लेकर करन जौहर (Karan Johar) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) सहित कई सेलेब्स ने इस अवॉर्ड शो में शिरकत की। वहीं, टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), हिना खान (Hina Khan) से लेकर कई स्टार्स का जलवा देखने को मिला है। नीचे देखें अवॉर्ड शो के रेड कारपेट पर सेलेब्स की स्टाइलिश, बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2022 6:47 AM IST
112
आगे से लेकर पीछे तक जालीदार कपड़ों में दिखी Nia Sharma तो रश्मि देसाई ने पहनी हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस

इवेंट्स से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि टीवी एक्ट्रेसेस एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में नजर आ रही है। 

212

निया शर्मा ने इवेंट में सुरभि चांदना और रवि दुबे के साथ पोज देती नजर आई। इस दौरान तीनों बेहद खुश नजर आए। बता दें कि रवि-निया सीरियल जमाई राजा में साथ नजर आए थे। 

312

इवेंट में पहुंची रश्मि देसाई ने बेहद बोल्ड गाउन कैरी कर रखी थी। उनकी ये गाउन ट्रांसपरेंट थी। उन्होंने कैमरामैन को जमकर पोज भी दिए। 

412

सिल्वर रंग की साड़ी में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत नजर आई। इस दौरान ने अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को पोज मारती भी नजर आई। 

512

राखी सावंत सिर पर ओवर साइड गुलाब का फूल और काले रंग की ड्रेस में पहुंची। राखी की कई फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वे मस्ती करती नजर आ रही है।

612

टीवी शो अनुपमा में काव्या का किरदार निभाने वाली मदालता शर्मा मां के साथ नजर आई। इवेंट में मां-बेटी ने एक साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए। 

712

काले रंगी की ट्रांसपरेंट गाउन में दीपशिखा नागपाल बेहद खुश नजर आई। वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंजली भाभी भी लाल ऑफ शोल्डर गाउन में दिखी।

812

गुलाबी रंग की ऑफ शोल्डर गाउन में कश्मीरा शाह पोज देती नजर आई। वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता भी सफेद गाउन में नजर आई। 

912

गुलशन ग्रोवर और डिनो मोरियो एक-दूसरेको गले लगाते नजर आए। आपको बता दें कि फिलहाल दोनों ही सिल्वर स्क्रीन से दूर है। वे कभी कभार ही फिल्मों में नजर आते हैं। 

1012

दिलीप जोशी मरून रंग के सूट-बूट में नजर आए। वहीं, रूपाली गांगुली पति और बेटे के साथ नजर आई। सभी ने मिलकर पोज दिए 

1112

टीवी सीरियल भाबी जी घर पर है की अंगूरी भाभी और तिवारी जी साथ पोज देते नजर आए। अंगूरी भाभी इस दौरान सिम्पल लुक में नजर आई। 

1212

करन जौहर इवेंट में अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए। वहीं वामी कपूर काले रंग की साड़ी और खुले बालों में नजर आई। 

 

ये भी पढ़ें
जिसके लिए Anupam Kher ने फ्लेटफॉर्म पर गुजारी रातें जब वो हाथ से निकला तो खो बैठे आपा, दे डाल था श्रॉप

ये है Pushpa की रियल लाइफ Srivalli, पहली नजर में ही दे बैठे थे दिल लेकिन सामने थी एक बड़ी अड़चन

कटी-फटी ड्रेस में Urfi Javed ने दिए कातिलाना पोज, एक बोला-इस तरह के कपड़े पहन ये रोज जाती कहां है

5 साल के बेटे ने ऐसा डराया गिरते-गिरते बचे Saif Ali Khan तो अपनी में धुन में मगन दिखी Kareena Kapoor

Pushpa की Srivalli ने पहनी इतनी महंगी साड़ी कि उस कीमत में आ जाए बाइक, बेहद खूबसूरत लगीं Rashmika Mandanna

बिना मेकअप इस हालत में दिखी Akshay Kumar की सास, पहचानना हुआ मुश्किल, कभी बिकिनी पहन मचाया था हंगाम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos