Jackie Shroff Birthday: कभी चॉल में रहने वाला अब हैं करोड़ों का मालिक, रहता है इस आलीशान घर में

Published : Feb 01, 2022, 12:57 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में जग्गू दादा के नाम से फेमस जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff) 65 साल के हो गए हैं। उनका 1 फरवरी, 1957 को मुंबई में हुआ था। वे पिछले 40 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव है और आज भी उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जैकी ने 13 भाषाओं की अब तक करीब 220 फिल्मों में काम किया है। उनके माता- पिता ने उनका नाम जय किशन काकूभाई श्रॉफ रखा था। उनके पिता गुजराती थे जबकि उनकी मां कजाकिस्तान की रहने वाली थीं। जैकी का बचपन चॉल में बीता। वो अपने परिवार के साथ तीन बत्ती में रहा करते थे। चॉल में रहने वाले जैकी अब फैमिली के साथ एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं। करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक जैकी को फिल्म हीरो ने रातोंरात स्टार बना दिया था। नीचे देखें जैकी श्रॉफ के आलीशान अपार्टमेंट की शानदार फोटोज...

PREV
19
Jackie Shroff Birthday: कभी चॉल में रहने वाला अब हैं करोड़ों का मालिक, रहता है इस आलीशान घर में

आपको बता दें कि जैकी श्रॉफ पहले फैमिली के साथ कार्ट रोड की एक बिल्डिंग में किराए से रहते थे। हालांकि, अब वे बेटे टाइगर श्रॉफ, बेटी कृष्णा श्रॉफ और पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ नए घर में शिफ्ट हो गए हैं।

29

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर ने पिछले साल नया आशियाना मुंबई के सबसे मंहगे इलाके रुस्तमजी पैरामाउंट में लिया है। ये एक अल्ट्रा एक्सक्लुसिव और सेफ गेटेड कम्युनिटी है। उनके इस नए घर में करीब 8 बेडरूम है। इसके अलावा समुंदर किनारे बने इस घर का इंटीरियर भी देखने लायक है।

39

इस घर को अंदर से जितना खूबसूरती से सजाया गया है उतना ही बााहर का नजारा भी देखने लायक है। घर में बालकनी का एरिया भी शानदार है। यहां भी सीटिंग की अच्छी खासी व्यवस्था है।

49

घर के अंदर की बात करें तो इनसाइड एरिया में काफी स्पेस है। दीवारों पर कलरफुल पेंटिग्ंस देखने को मिलती है। वहीं, सेल्फ में किताबें भी रखी हुई है। अपार्टमेंट में जिम, गेम रूम, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। जिम में वर्कआउट करने के सारे इक्यूपमेंट्स मौजूद है। बता दें कि टाइगर अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं।

59

इस कॉम्प्लेक्स में एक आउटडोर फिटनेस जिम, आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग एरिया भी है। यहां एक स्टार-गेजिंग डेक भी है, जो सेलेब्स के लिए चिल करने का शानदार स्पॉट है। 

69

बात जैकी श्रॉफ की प्रॉपर्टी की करें तो रिपोर्ट्स की मानें तो वे 190 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। उनके पास लग्जरी बीएमडब्ल्यू एम5 है जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, जगुआर एसएस100 , बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज है। इसके अलावा जैकी के पास शेवरले क्रूज, होंडा सिविक, टोयोटा इनोवा और टोयोटा फॉर्च्यूनर कार भी है।

79

जैकी श्रॉफ के परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी जिसके चलते उन्हें 11वीं क्लास में स्कूल से निकाल दिया गया था। उन्होंने शेफ और फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम करने की कोशिश की लेकिन योग्यता की कमी के कारण उन्हें दोनों जगह रिजेक्ट कर दिया गया। 

89

1982 में उन्हें मॉडलिंग का काम मिला। इसी साल उन्होंने देव आनंद की फिल्म स्वामी दादा से एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद 1983 में सुभाष घई की फिल्म हीरो में लीड एक्टर के तौर पर काम किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

99

हीरो में काम करने से पहले जैकी श्रॉफ छोटे-मोटे किरदार निभाते थे। जैकी ने हीरो, राम लखन, दूध का कर्ज, खलनायक, आइना, रंगीला, राधे, बॉर्डर, त्रिदेव, बंधन, कर्मा, तेरी मेहबानियां, देवदास, त्रिमूर्ति, कुदरत का कानून, दुश्मनी, भारत, यादें, हैप्पी न्यू ईयर, साहो जैसी फिल्मों में काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें
Brahmanandam Birthday: कभी टीचर की नौकरी करने वाला ये कॉमेडियन लेता है सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस

Manoj Tiwari Birthday: पहली पत्नी की बेटी के कहने पर की दूसरी शादी, इनके कारण हुआ फर्स्ट वाइफ से तलाक

Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम

9 साल के लड़के संग मनाया हनीमून तो कभी दिखाए खतरनाक स्टंट, एक्ट्रेस बनने से पहले ये करती थीं Tejaswwi Prakash

जिम में वर्कआउट करते-करते पस्त हुई Shipla Shetty, थक हारकर लेट गई जमीन पर, ऐसा था ट्रेनर का रिएक्शन

Amrita Arora Birthday: अपनी ही सहेली के पति पर हार बैठी थी दिल, बर्बाद कर दी दोस्त की शादीशुदा जिंदगी

Recommended Stories