मुंबई. बॉलीवुड के कल्ट फिल्मों में से एक शोले (Film Sholay) में सूरमा भोपाली (Surma Bhopali) का किरदार निभाने वाले जगदीप (Jagdeep) की आज 89वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 29 मार्च 1939 को दतिया में हुआ था। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों से काम करना शुरू किया था। यूं तो फिल्मों में उन्हें जगदीप के नाम से जाना जाता था लेकिन शोले में सूरमा भोपाली का रोल करने के बाद वे इसी नाम से फेमस हो गए। वैसे, आपको बता दें कि उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। जगदीप अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी जब शोले का जिक्र होता है तो उन्हें जरूर याद किया जाता है। नीचे पढ़ें आखिर कैसे मिला था जगदीप को फिल्म में सूरमा भोपाली का रोल...