शोले में चंद मिनट का किरदार निभा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर छा गए थे जगदीप, ऐसे हाथ लगा था सूरमा भोपाली का रोल

मुंबई. बॉलीवुड के कल्ट फिल्मों में से एक शोले (Film Sholay) में सूरमा भोपाली (Surma Bhopali) का किरदार निभाने वाले जगदीप  (Jagdeep) की आज 89वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 29 मार्च 1939 को दतिया में हुआ था। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों से काम करना शुरू किया था। यूं तो फिल्मों में उन्हें जगदीप के नाम से जाना जाता था लेकिन शोले में सूरमा भोपाली का रोल करने के बाद वे इसी नाम से फेमस हो गए। वैसे, आपको बता दें कि उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। जगदीप अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी जब शोले का जिक्र होता है तो उन्हें जरूर याद किया जाता है। नीचे पढ़ें आखिर कैसे मिला था जगदीप को फिल्म में सूरमा भोपाली का रोल...

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2022 3:05 AM IST / Updated: Mar 29 2022, 09:25 AM IST
17
शोले में चंद मिनट का किरदार निभा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर छा गए थे जगदीप, ऐसे हाथ लगा था सूरमा भोपाली का रोल

आपको बता दें कि यूं तो जगदीप ने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए लेकिन उन्हें हमेशा कॉमेडियन के रोल में फैन्स का खूब प्यार मिला। उनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशन के लोग आज भी कायल है।

27

जगदीप ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वे सलीम-जावेद की एक फिल्म कॉमेडियन का रोल प्ले कर रहे थे। लेकिन मेरे डायलॉग बहुत ज्यादा बड़े-बड़े थे तो मैंने डायरेक्टर से बारे में बात की। उन्होंने मुझे जावेद साहब के पास ये कहकर भेज दिया कि जाकर उनसे बात करो।

37

उन्होंने बताया था- जब मैं जावेद साहब के पास गया तो उन्होंने मेरे डायलॉग शॉर्ट कर दिया। मैं बहुत खुश हो गया और हमारे बीच अच्छी बातचीत भी होने लगी। फिर हम रोज को शाम को बैठकर एक-दूसरे को कहानी-किस्से सुनाने लगे। 

47

जगदीप ने बताया था- जावेद साहब के साथ शाम बीताने के दौरान एक बार उन्होंने मुझे फिल्म शोले के बारे में बताया। मुझे लगा कि हमारी बीच अच्छी दोस्ती है तो मुझे इसमें काम करने का मौका मिलेगा। लेकिन अफसोस मुझे बुलावा नहीं आया।

57

फिर एक दिन अचानक डायरेक्टर रमेश सिप्पी का फोन और उन्होंने फिल्म शोले में काम करने के लिए बुलाया। लेकिन मैंने उनसे कहा कि फिल्म तो बन गई है और शूटिंग भी खत्म हो गई है। फिर उन्होंने कहा- नहीं अभी कुछ सीन बाकी है और ऐसे मैं सूरमा भोपाली बन गया। 

67

आपको बता दें कि मप्र के दतिया में पैदा हुए जगदीप ने बॉलीवुड की करीब 400 फिल्मों में काम किया। स्क्रीन पर उनकी कॉमेडी देख दर्शक ठहाका लगाए बिना नहीं रह पाते थे। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी फिल्मों में काम किया था। 

77

जगदीप ने सास भी कभी बहू थी, गोरा और काला, बिदाई, आईना, तीन बहूरानियां, खिलौना, एजेंद विनोद, युवराज, सुरक्षा, एक बार कहो, फिर वही रात, कुर्बानी, पुराना मंदिर, शहंशाह, फूल और कांटे, अंदाज अपना अपना, चायना गेट जैसी कई फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। 

ये भी पढ़ें
बालों में ढेर सारे सेफ्टी पिन और इतनी ज्यादा खुली ड्रेस में उर्फी जावेद को देख लोगों को हजम नहीं हुआ लुक

कातिलाना अदाओं से मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने हिला डाला सबको, TV शो अनुपमा में चला रही हुस्न का जादू

Oscar Awards 2022: ऑस्कर के रेड कारपेट पर Worst Dress में पहुंचीं ये 11 एक्ट्रेस, लोगों ने बताया फैशन डिजास्टर

अगर ये जिद पर नहीं अड़ी होती तो करिश्मा कपूर के पति होते अक्षय खन्ना, 47 की उम्र में भी है कुंवारे

ऐश्वर्या राय से टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड तक, ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में इन हीरोइनों ने किए फैशन ब्लंडर्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos