आखिर ऐसा क्या देख लिया था Janhvi Kapoor ने कि Sridevi से करने लगी थी नफरत, कह दिया था बुरी मां

Published : Mar 06, 2022, 08:31 AM IST

मुंबई. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) 25 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 6 मार्च 1997 को मुंबई हुआ था। यूं तो जाह्नवी ने कुछ ही फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्होंने इन फिल्मों की बदौलत अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली ही फिल्म हिट रही थी। आज की बात करें तो उनके हाथ में कुछ फिल्मों है, जो आने वाले समय में रिलीज होगी। जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी (Sridevi) के काफी करीब थी। हालांकि, श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है। वैसे, तो श्रीदेवी से जुड़े कई किस्से सुनने को मिलते हैं, लेकिन आपको एक किस्सा उनका और बेटी जाह्नवी से जुड़ा बताने जा रहे हैं। ये किस्सा खुद श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में शेयर किया था। नीचे पढ़ें आखिर जाह्नवी कपूर ने ऐसा क्या देख लिया था कि वे अपनी ही मां ने नफरत करने लगी थी और उन्हें बुरी मां बुलाने लगी थी...

PREV
18
आखिर ऐसा क्या देख लिया था Janhvi Kapoor ने कि Sridevi से करने लगी थी नफरत, कह दिया था बुरी मां

श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब जाह्नवी 6 साल की थी तब उसने सदमा फिल्म देखी थी। फिल्म देखने के बाद जाह्नवी ने उनसे तीन दिन तक बात नहीं थी। इतना ही नहीं जाह्नवी ने उन्हें बुरी मां तक कह दिया था। 

28

उन्होंने बताया था- सदमा देखने के बाद वो बोली थी कि आपने उनके (कमल हासन) साथ अच्छा नहीं किया। हालांकि, श्रीदेवी ने जाह्नवी को बाद में समझाया था कि उन्होंने फिल्म एक ऐसी लेडी का रोल प्ले किया था जिसका दिमाग बच्चों की तरह होता है।

38

जाह्नवी ने बचपन से मॉम श्रीदेवी को फॉलो किया। श्रीदेवी जैसा उनसे करने को कहती थी वो वैसा ही करती थीं। इतना ही नहीं जाह्नवी किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेगी ये भी श्रीदेवी ने ही तय किया था। 

48

श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी ने एक फैशन मैगजीन को एक इंटरव्यू दिया था। ये इंटरव्यू करन जौहर ने लिया था। इस दौरान करन ने खुलासा किया था कि श्रीदेवी ने धड़क का 25 मिनट का फुटेज देखा था। इसे देखने के बाद उन्होंने अपनी बेटी को कुछ टिप्स भी दी थीं।

58

जाह्नवी ने एक इंटरव्यू बताया था कि जब मां लंदन के एक्टिंग स्कूल में उन्हें छोड़ने जा रही थी तब उन्होंने एक खास बात उनसे कही थी। तब उन्होंने लाडली को कहा था कि वो कमल के फूल को कीचड़ में छोड़ रही हैं। हालांकि दिलचस्प बात ये थी कि वो दूसरी बेटी खुशी के फिल्मों में काम करने को लेकर तो निश्चित थीं।

68

जाह्नवी आज भी अपनी मां को काफी मिस करती हैं। उनके फोन का वॉलपेपर भी श्रीदेवी का फोटो ही है। वहीं बीते महीने श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर भी उन्होंने अपनी मां के हाथ से लिखा खुद के लिए एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया था। 

78

जाह्नवी ने इंटरव्यू में बताया था- मुझे अपना चेन्नई वाला घर भी याद है। मॉम घर में अक्सर एआर रहमान के पुराने गाने बजाती थीं। वो पूरे घर को फूलों से सजाती थीं। जब पापा स्टडी में होते थे तो मॉम जाकर देखती थीं कि उन्होंने टाइम पर खाना खाया है या नहीं। वे डैड के वजन को लेकर भी टेंशन में रहती थी। 

88

बात जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्में गुड लक जेरी, तख्त, रणभूमि, मिस्टर एंड मिसेस माही और मिली है। इनमें कुछ फिल्में इसी साल रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें
Gadar 2 में सकीना नहीं बल्कि इनकी खातिर पाकिस्तान जाएंगे तारा सिंह, देखें फिल्म की शूटिंग के On Location PHOTO

कार के अंदर डरी सहमी नजर आई Kajol की बेटी, Nysa को इस हाल में देख ऐसा था लोगों का रिएक्शन

बढ़ा वजन, बिना मेकअप और ऐसी हालत में सड़कों पर घूमती नजर आई Priyanka Chopra, कंधे सरकती दिखी जैकेट

Mithun Chakraborty के साथ बोल्ड सीन्स देने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि आगबबूला हो गई थी Hema Malini

आखिर कौन है वो शख्स जिसकी जिंदगी से इंस्पायर है Amitabh Bachchan की झुंड, जानें उसके बारे में सबकुछ

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories