ससुर Javed Akhtar का हाथ पकड़ नाचती दिखी नई नवेली बहू , सामने आईं Farhan Akhtar की शादी की Inside Photos

Published : Feb 23, 2022, 01:54 PM IST

मुंबई। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने 19 फरवरी को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) संग शादी कर ली। कपल ने खंडाला स्थित फॉर्म हाउस में क्रिश्चियन रीति-रिवाज के मुताबिक शादी की। शादी की कुछ इनसाइड फोटोज अब सामने आई हैं। एक फोटो में शिबानी अपने ससुर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं, एक अन्य फोटो में पति फरहान अख्तर के साथ उनकी क्लोज बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। 

PREV
19
ससुर Javed Akhtar का हाथ पकड़ नाचती दिखी नई नवेली बहू , सामने आईं Farhan Akhtar की शादी की Inside Photos

ससुर जावेद अख्तर के साथ डांस करतीं शिबानी दांडेकर। दूसरी फोटो में नई नवेली पत्नी को किस करते फरहान अख्तर। 

29

शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर ने शादी के पहले वेडिंग फोटोशूट कराया। इस दौरान फरहान ब्लैक सूट में जबकि शिबानी पिंक कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं। 

39

सौतेले बेटे की शादी में डांस करतीं शबाना आजमी। दूसरी ओर दोस्तों के साथ पोज देते फरहान अख्तर। बता दें कि फरहान जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी के बेटे हैं। 

49

शादी के दौरान लड़कियों के ग्रुप ने फरहान अख्तर को कुछ इस तरह अपने हाथों में उठा लिया। फोटो में मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा भी दिख रही हैं। 

59

फोटोशूट के दौरान मुस्कुराते हुए पोज देते फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को जीवन साथी के रूप में पाकर शिबानी दांडेकर बेहद खुश नजर आईं।

69

शादी के दौरान शिबानी पिंक Veil में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। वहीं, शिबानी को पाने की खुशी फरहान अख्तर के चेहरे पर भी साफ झलक रही थी।

79

शादी के दौरान किसी बात पर ठहाका लगाकर हंसते फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर। बता दें कि फरहान और शिबानी की शादी में रिया चक्रवर्ती , अमृता अरोड़ा, ऋतिक रोशन, समीर कोचर, गौरव कपूर, रितेश सिधवानी समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। 

89

शादी के दौरान शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने पति फरहान के साथ डांस किया। इसके बाद वो अपने फ्रेंड्स और फैमिली वालों के साथ भी नाचती नजर आईं।

99

वेडिंग फोटोशूट के दौरान कभी शरमाती तो कभी मुस्कुराती दिखीं शिबानी दांडेकर। बता दें कि शिबानी की दो बहनें अनुषा और अपेक्षा दांडेकर भी शादी में मौजूद थीं। 

ये भी पढ़ें
खूबसूरती में मां Bhagyashree से जरा भी कम नहीं 26 साल की बेटी Avantika Dasani, इस वेब सीरिज से किया डेब्यू

करण सिंह ग्रोवर को इस अभिनेत्री ने भरी महफिल में मारा था थप्पड़, आज बिपाशा बसु के साथ जी रहे हसीन जिंदगी

जब Bhagyashree को पकड़ कर Kiss करने वाला था ये सुपरस्टार! एक्ट्रेस की हालत हो गई थी खराब

बेटे को सेहरा बांधते तो बहू को लाड करते दिखी Tina Ambani, फेरे-वरमाला की रस्मों की सामने आई PHOTOS

पिचके गाल और फीका पड़ा चेहरा, 80 के दशक की इस हीरोइन को पहचानना हुआ मुश्किल, खुद कर बैठी थी करियर चौपट

Raveena Tandon से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी 16 साल की बेटी Rasha, 18 साल पहले एक्ट्रेस ने इनसे की थी शादी

Taimur को भाई के कंधे पर बैठा देख रो पड़ा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, एक फ्रेम में दिखे Saif के चारों बच्चे

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories