जॉनी वॉकर का जन्म 11 नवंबर 1926 को इंदौर में हुआ था। उनका असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था। कहा जाता है कि उन्हें जॉनी वॉकर नाम गुरुदत्त साहब ने दिया था। उन्होंने उनका नाम एक फेमस शराब के ब्रांड के नाम पर रखा था। दरअसल, दिलचस्प बात ये थी कि वॉकर फिल्मों में अक्सर शराबी का रोल प्ले किया करते थे, लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने कभी शराब को छुआ तक नहीं था। जॉनी वॉकर ने हमेशा अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हंसाया। उन्हें 'सीआईडी', 'फिल्म का गीत', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'जीना यहां', 'जरा हटके जरा बचके', 'ये है बॉम्बे मेरी जां' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।