एंटरटेनमेंट डेस्क. वेटरन एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने बताया कि 90 के दशक में वह अपनी जिंदगी के सबसे खराब दौर से गुजरे। ये वो खौफनाक दौर था जब उन्होंने अपना 26 साल का जवान बेटा सिद्धार्थ बेदी खो दिया था और इसकी वजह से वे खुद सदमे में चले थे। इतना ही नहीं उन्हें आर्थिक संकट तक झेलना पड़ा था। दरअसल, उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी ये बातें हाल ही में उन्हें एक इवेंट में शेयर की। इस दौरान उन्होंने अपनी बायोग्राफी स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ एन एक्टर के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि इस बुक में जो कुछ भी उन्होंने लिखा है, वो 100 फीसदी सच है। उन्होंने कहा कि अपने बेटे को लेकर भी जो इस बुक में लिखा है, वो भी सच है। बता दें कि सिद्धार्थ, कबीर और उनकी पहली पत्नी प्रोतिमा बेदी का बेटा था।, जिसने 26 साल की उम्र में 1997 में आत्महत्या कर ली थी। दरअसल, वो सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी से ग्रस्त था। नीचे पढ़ें 76 साल के कबीर बेदी ने अपनी जिंदगी के अनसुने किस्से को बताते हुए क्या-क्या राज खोले...