इस एक्टर के बाप ने अंधाधुन गोलियां चला किया था पत्नी-बेटी का कत्ल, खौफनाक था उस रात का पूरा मंजर

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक काजोल (Kajol) ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए है। उन्होंने 1992 में आई फिल्म बेखुदी ( Bekhudi) से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। 18 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखने वाली काजोल की पहली फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, उनकी दूसरी फिल्म जो 1993 में आई थी वो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और यह फिल्म थी बाजीगर। इसके बाद काजोल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, उनके साथ डेब्यू करने वाले हीरो कमल सदाना  (Kamal Sadanah) सुपरफ्लॉप साबित हुई। वैसे, बात कमल की निकली है तो आपको उनकी लाइफ की सबसे खतरनाक ट्रेजिडी के बारे में बताते है। कम ही लोग जातने है कि उनके पिता ने घर में अंधाधुन गोलियां चलाकर अपनी ही पत्नी और बेटी की जान ले ली थी। वैसे, तो उन्हें बेटे कमल पर गोली चलाई थी लेकिन वह बच गए। कमल के पिता ने बाद में खुद को भी गोली मारकर खत्म कर लिया था। नीचे पढ़े आखिर क्यों कलम सदाना के पिता ने उठाया था ऐसा खौफनाक कदम...

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 01 2022, 06:30 AM IST
18
इस एक्टर के बाप ने अंधाधुन गोलियां चला किया था पत्नी-बेटी का कत्ल, खौफनाक था उस रात का पूरा मंजर

वैसे तो कमल सदाना फिल्मी दुनिया से दूर अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी है, लेकिन उनकी दर्दभरी कहानी आज भी रोंगटे खड़े कर देती है। बात 90 के दशक है जब कमल अपने 20वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे है। फिर अचानक जो हुआ वो उन्हें जिंदगीभर का गम दे गया।

28

कहा जाता है कि कमल सदाना के पिता बृज सदाना और मां सईदा में अक्सर झगड़े होते रहते थे। कलम के जन्मदिन पर भी कुछ ऐसा ही हुआ। बृज नशे में थे और दिमाग काफी गरम था और उन्होंने अपने लाइसेंसी बंदूक से पत्नी-बेटी को गोली मार दी थी। दोनों की जगह पर मौत हो गई थी। 

38

जब घर में गोलियां चलने की आवाज सुनी तो कमल भागकर उस तरफ गए तो देखा कि मां-बहन मरी पड़ी और नशे की हालत में पिता में उनपर भी गोली चला दी, हालांकि, उनकी किस्मत अच्छी थी कि गोली उन्हें छूकर निकल गई। 

48

कमल सदाना ने जैसे-तैसे खुद को संभाला और वहां से भागे। फिर उनके पिता गुस्से में अपने बेडरूम में गए और खुद को भी गोली मार ली और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। ये सारा मंजर कमल ने अपनी आंखों के सामने होते देखा और वे सदमे में चले गए।

58

पलभर में अपने परिवार को अपनी ही आंखों के सामने खत्म होता देख कमल सदाना को गहरा धक्का लगा था। उनकी लंबे समय तक काउंसलिंग भी की गई थी तब कहीं जाकर वे नॉर्मल हो पाए थे।

68

आपको बता दें कि आज भी कमल सदाना उस रात को याद कर सहर जाते है। वे कई बार उस खौफनाक रात को याद कर इंटरव्यू में कह चुके है कि उन्हें अभी तक समझ में नहीं आया कि आखिर उनके पिता ने ऐसा कदम क्यों उठाया था। 

78

बात कमल सदाना की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट लीसा जॉन से शादी की। कपल के दो बच्चे है। हालांकि, अब दोनों अलग हो चुके हैं। वैसे, आपको बात दें कि कमल ने फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ बतौर डायरेक्टर भी काम किया है।

88

कमल सदाना ने रंग,, रॉक डांसर, हम सब चोर हैं, बाली उमर को सलाम, हम हैं प्रेमी, अंगारा, मोहब्बत और जंग, कर्कश, निर्णायक  और विक्टोरिया नंबर 203 जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि रंग के अलावा उनकी कोई भी फिल्म सफल नहीं रही।

 

ये भी पढ़ें
कभी पत्ते से छुपाया बदन, कभी बिकिनी में दिखाया सेक्सी फिगर, 10 PHOTOS में कियारा अडवाणी का बोल्ड लुक

सामने से इतनी खुली सेक्सी ड्रेस में इठलाती दिखी मलाइका अरोड़ा तो बिकिनी में घूमती नजर आई उर्फी जावेद

करोड़ों की एक विलेन रिटर्न्स 3 फ्लॉप फिल्मों की पहले दिन की कमाई के आगे फिसड्डी, TOP 10 का कलेक्शन

PHOTOS: बेहद खूबसूरत है राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी की बेटी राब्जे इनाया, यहां रहती है बिजी

वो क्लिप जिसके कारण बर्बाद हो गया था नीली आंखों वाली मंदाकिनी का करियर, 26 साल से नहीं कोई खोज खबर

एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos