करीना कपूर ने खुलासा करते हुए बताया कौन से दो लड़के उनकी जिंदगी में रखते है खास जगह, आप भी जानें

Published : Jul 24, 2020, 02:32 PM ISTUpdated : Jul 30, 2020, 04:55 PM IST

मुंबई. कोरोना का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। दुनियाभर में हजारों लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग रोज मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। भारत के हालात भी अच्छे नहीं है। यहां भी प्रतिदिन लोग इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा और जरूरत को देखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्स, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने ये भी बताया कि आखिर कौन से दो लड़के उनकी लाइफ में सबसे ज्यादा अहमियत रखते हैं। हाल ही में करीना बेटे तैमूर के साथ बहन करिश्मा के घर पहुंची थी।

PREV
19
करीना कपूर ने खुलासा करते हुए बताया कौन से दो लड़के उनकी जिंदगी में रखते है खास जगह, आप भी जानें

दरअसल, करीना ने जो फोटो शेयर की है उसमें वे अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ नजर आ रही है। ये थ्रोबैक किसी तालाब के किनारे क्लिक किया गया था। इसमें तीनों ही बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

29

करीना ने फोटो शेयर कर उसपर कैप्शन लिखा- जो मुझे हमेशा चाहिए. #FavouriteBoys #TakeMeBack. फोटो में आप देख सकते हैं कि तैमूर का ध्यान खाने के तरफ ज्यादा। 

39

आपको बता दें कि करीना और सैफ की लव स्टोरी इतनी सिंपल भी नहीं है, जितनी दिखती है। टशन फिल्म में काम करने से पहले दोनों ओमकारा और एलओसी कारगिल में काम कर चुके थे। लेकिन टशन के दौरान जब वे मिले तो करीना का करियर डाउन जा रहा था। शाहिद के साथ रिश्ते में अनबन शुरू हो चुकी थी।
 

49

अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ उन दिनों सिंगल थे और वे करीना के दीवाने थे। जब दोनों ने साथ शूटिंग शुरू की, सैफ ने उन्हें प्रपोज कर दिया। करीना ने एकदम मना कर दिया, यह कहते हुए कि मैं तो तुम्हें जानती तक नहीं। करीना को इम्प्रेस्ड करने उन्होंने उनके नाम का टैटू भी बनवा लिया था।

59

टशन फिल्म बुरी तरह पिट गई। हालांकि, उसी साल करीना की शाहिद के साथ जब वी मेट आई और सुपरहिट साबित हुई। जब बी मेट की कामयाबी के बाद करीना थोड़े फ्री महससू करने लगी थी। उसने सैफ के बारे में सोचना शुरू किया।

69

करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था- 'उन्होंने मुझे ग्रीस और लद्दाख दो जगहों पर शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने मुझसे कहा हमें शादी कर लेनी चाहिए। उस वक्त मुझे महसूस हुआ कि मैं इस बारे में कुछ समझ नहीं पा रही हूं क्योंकि मैं तुम्हें जानती नहीं थी। ये मेरी ना नहीं थी बल्कि ये कहने का एक तरीका था कि मैं तुम्हें और जानना चाहती हूं'।

79

सैफ और करीना की शादी 16 अक्टूबर, 2012 को हुई थी। दोनों के बीच 10 साल का गैप है । सैफ, करीना से 10 साल बडे़ है। कुछ साल दोनों रिलेशनशिप में रहे थे, जिसके बाद शादी की थी। दोनों का 3 साल का एक बेटा तैमूर अली खान है।

89

करीना ने शो में बताया था- सैफ अली खान से शादी करने से पहले कई लोगों ने मुझे मना किया था, साथ ही कुछ लोगों ने चेतावनी भी दी थी। इसका कारण उन्होंने बताया कि सैफ पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे। उन्होंने बताया था- ये सारी बातों से मुझे लगता था कि प्यार में पड़ना कितना बड़ा अपराध है? शादी करना कितना बड़ा अपराध है? चलो इसे करते हैं और देखते हैं कि आगे क्या होता है।

99

पति और बेटे के साथ करीना कपूर।

Recommended Stories