Katrina Kaif Vicky Kaushal की शादी में शामिल होने फैमिली संग रवाना हुए Kabir Khan, Neha Dupia भी आई नजर

Published : Dec 07, 2021, 10:40 AM ISTUpdated : Dec 07, 2021, 10:53 AM IST

मुंबई. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के फंक्शन्स मंगलवार से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शुरू होंगे। शादी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी पल-पल में सामने आ रही है। आपको बता दें कि कपल बॉलीवुड के कई सेलेब्स को शादी में शामिल होने के लिए इन्वाइट किया है। इसी बीच डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। उनके साथ पत्नी मिनी माथुर (Mini Mathur) और बेटी भी थी। कपल के साथ बड़े-बड़े सूटकेट थे। इनके अलावा भी कई सेलेब्स एयरपोर्ट पर नजर आए, जो शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार को रवाना हुए। नीचे देखें कैटकीना कैफ-विक्की कौशल की शादी में शामिल होने वाले सेलेब्स की एयरपोर्ट फोटोज...

PREV
110
Katrina Kaif Vicky Kaushal की शादी में शामिल होने फैमिली संग रवाना हुए Kabir Khan, Neha Dupia भी आई नजर

आपको बता दें कि शादी की गेस्ट लिस्ट में शशांक खेतान, करण जौहर, आलिया भट्ट, अली अब्बास जफर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नताशा दलाल, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, नेहा धूपिया और अंगद बेदी के नाम शामिल हैं।

210

कैटरीना कैफ और कबीर खान के बीच खास रिश्ता है। करीब द्वारा डायरेक्ट की फिल्म एक था टाइगर और फैंटम में भी कैटरीना ने काम किया है। वहीं, कैट-विक्की का रोका भी कबीर के घर पर ही हुआ था।

310

कबीर खान और मिनी माथुर एयरपोर्ट पर बड़े-बड़े सूटकेट लिए नजर आए। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कपल ने मास्क पहन रखा था। वे कुछ घंटे में जयपुर पहुंच जाएंगे।

410

अगंद बेदी (Angad Bedi) भी पत्नी नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के साथ कैट-विक्की की शादी में शामिल होने मंगलवार सुबह रवाना हुए। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।

510

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि नेहा धूपिया नीले रंग के आउटफिट में नजर आ रही है। वहीं, अगंद कैजुअल लुक में दिखे। 

610

कैटरीना कैफ हेयर स्टाइलिस्ट आमिर ठाकुर और मेकअप आर्टिस्ट डेनियल बाउर भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। दोनों बीती रात जयपुर के लिए रवाना हुए थे। 

710

कैटरीना कैफ के भाई माइकल भी बहन की शादी में शामिल जयपुर पहुंच चुके हैं। वे सिक्स सेंसेस फोर्ट के बाहर एक कार में बैठे नजर आए।  

810

दूल्हे राजा विक्की कौशल भी देर रात वेडंग वेन्यू पर पहुंचे। फोर्ट के बाहर कार में बैठे विक्की की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा है।

910

होने वाली दुल्हन कैटरीना कैफ भी देर रात अपनी मां सुजैन के साथ वेडिंग वेन्यू पर पहुंची। कैटर इस दौरान पीले रंग के शरारा सूट में नजर आई। उन्होंने फेस मास्क लगा रखा था।

1010

कैटरीना कैफ के परिवारवाले भी जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। कई रिलेटिव्स तो सीधे विदेश से जयपुर ही पहुंचे। फिर यहां से ये सब गाड़ियों में बैठकर वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना हुए।

 

ये भी पढ़ें -
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: तो क्या शादी के बाद इस अनोखे गणेश मंदिर में जाकर आशीर्वाद लेगा जोड़ा

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में संगीत से सजेगी महफिल, इस दिन चढ़ेगी हल्दी

Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: लग्जीरियस टेंट में रहेंगे VVIP गेस्ट, एक रात का इतना है किराया

Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: शादी से पहले बच्चों को लेकर होने वाली दुल्हनिया ने बताया ये प्लान

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना को लड़कों में पसंद है ये 3 चीजें, विक्की ने यूं किया इम्प्रेस

पति से 5 साल बड़ी हैं Katrina Kaif, ऐश्वर्या समेत इन 9 हीरोइनों ने भी शादी के लिए नहीं देखी दूल्हे की उम्र

Read more Photos on

Recommended Stories