मुंबई. जब से सिनेमाघर खुलने का ऐलान किया गया है तभी से फिल्ममेकर्स अपनी-अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए डेट घोषित कर रहे हैं। सामने आई फिल्मों की रिलीज डेट को देखकर कहा जा सकता है कि इनमें से कई बड़ी फिल्में बॉक्सऑफिस पर एक-दूसरे के साथ क्लैश भी करेंगी। वहीं, किसी फिल्म को ब्लॉकस्टर बनाने में जितना बड़ा हाथ फिल्म के लीड हीरो का होता है, उतना ही बड़ा हाथ फिल्म के विलेन का भी होता है। आने वाले दिनों में भी कुछ ऐसी जबरदस्त फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनके विलेन फिल्म के लीड हीरो को कड़ी चुनौती देते नजर आएंगे। इतना ही नहीं इनकी दहाड़ से इस बार सिनेमाघर हिल जाएंगे। नीचे पढ़े किसी फिल्म में कौन निभा रहा खूंखार विलेन का किरदार...
आपको बता दें कि आने वाले समय में ऐसी फिल्में रिलीज हो रही है, जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan), संजय दत्त (Sanjay Dutt) से लेकर ऋतिक रोशन, फहाद फासिल, जगापति बाबू और सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा तक, खूंखार विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
210
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 में संजय दत्त लीड विलेन का रोल कर रहे हैं। इस फिल्म में उनका नाम अधीरा है। फिल्म में संजय दत्त का गेटअप ही इतना जबरदस्त है कि उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
310
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और बाहुबली के नाम से फेमस प्रभास की फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में सैफ का रोल देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।
410
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म अंतिम में उनके बहनोई आयुष शर्मा लीड विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। सामने आए फिल्म के पोस्टर में देखा जा सकता है कि आयुष का लुक काफी खूंखार है।
510
जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते 2 में खुद से ही भिड़ते नजर आएंगे। जॉन की ये फिल्म अभी से ही सुर्खियां बंटोर रही है। इसका पहला पार्ट भी काफी पसंद किया गया था।
610
फिल्म विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। जबकि इस फिल्म में सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे। दोनों को आपस में भिड़ते देखने के लिए फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
710
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में उनका मुकाबला खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे अभिमन्यु सिंह से होगा। फिल्म में उनका किरदार सीधा-साधा दिखने वाले एक शातिर क्रिमिनल का है।
810
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में फहाद फासिल क्रूर आईपीएस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत के किरदार निभा रहे हैं। फहाद के फर्स्ट लुक लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे।
910
फिल्म सालार से जगापति बाबू के फर्स्ट लुक का खुलासा मेकर्स ने कुछ दिनों पहले किया था। सामने आए लुक में जगापति काफी खूंखार नजर आए थे। सालार में प्रभास की भिड़ंत जगापति बाबू से होगी।
1010
विजय सेतुपति एक बार फिर विलेन के रोल में नजर आएंगे। उनके साथ पुष्पा के विलेन फहाद फासिल भी खूंखार रूप में दिखेंगे। दोनों ही कमल हासन फिल्म में आपस में भिड़ते नजर आएंगे।