KGF 2 से पुष्पा-आदिपुरुष तक, हीरो नहीं इन फिल्मों के खूंखार विलेन अपनी दहाड़ से हिलाएंगे थिएटर्स

मुंबई. जब से सिनेमाघर खुलने का ऐलान किया गया है तभी से फिल्ममेकर्स अपनी-अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए डेट घोषित कर रहे हैं। सामने आई फिल्मों की रिलीज डेट को देखकर कहा जा सकता है कि इनमें से कई बड़ी फिल्में बॉक्सऑफिस पर एक-दूसरे के साथ क्लैश भी करेंगी। वहीं, किसी फिल्म को ब्लॉकस्टर बनाने में जितना बड़ा हाथ फिल्म के लीड हीरो का होता है, उतना ही बड़ा हाथ फिल्म के विलेन का भी होता है। आने वाले दिनों में भी कुछ ऐसी जबरदस्त फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनके विलेन फिल्म के लीड हीरो को कड़ी चुनौती देते नजर आएंगे। इतना ही नहीं इनकी दहाड़ से इस बार सिनेमाघर हिल जाएंगे। नीचे पढ़े किसी फिल्म में कौन निभा रहा खूंखार विलेन का किरदार...

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2021 3:26 AM IST
110
KGF 2 से पुष्पा-आदिपुरुष तक, हीरो नहीं इन फिल्मों के खूंखार विलेन अपनी दहाड़ से हिलाएंगे थिएटर्स

आपको बता दें कि आने वाले समय में ऐसी फिल्में रिलीज हो रही है, जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan), संजय दत्त (Sanjay Dutt) से लेकर ऋतिक रोशन, फहाद फासिल, जगापति बाबू और सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा तक, खूंखार विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे।

210

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 में संजय दत्त लीड विलेन का रोल कर रहे हैं। इस फिल्म में उनका नाम अधीरा है। फिल्म में संजय दत्त का गेटअप ही इतना जबरदस्त है कि उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

310

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और बाहुबली के नाम से फेमस प्रभास की फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में सैफ का रोल देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।

410

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म अंतिम में उनके बहनोई आयुष शर्मा लीड विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। सामने आए फिल्म के पोस्टर में देखा जा सकता है कि आयुष का लुक काफी खूंखार है।

510

जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते 2 में खुद से ही भिड़ते नजर आएंगे। जॉन की ये फिल्म अभी से ही सुर्खियां बंटोर रही है। इसका पहला पार्ट भी काफी पसंद किया गया था।

610

फिल्म विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। जबकि इस फिल्म में सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे। दोनों को आपस में भिड़ते देखने के लिए फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

710

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में उनका मुकाबला खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे अभिमन्यु सिंह से होगा। फिल्म में उनका किरदार सीधा-साधा दिखने वाले एक शातिर क्रिमिनल का है।

810

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में फहाद फासिल क्रूर आईपीएस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत के किरदार निभा रहे हैं। फहाद के फर्स्ट लुक लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। 

910

फिल्म सालार से जगापति बाबू के फर्स्ट लुक का खुलासा मेकर्स ने कुछ दिनों पहले किया था। सामने आए लुक में जगापति काफी खूंखार नजर आए थे। सालार में प्रभास की भिड़ंत जगापति बाबू से होगी।

1010

विजय सेतुपति एक बार फिर विलेन के रोल में नजर आएंगे। उनके साथ पुष्पा के विलेन फहाद फासिल भी खूंखार रूप में दिखेंगे। दोनों ही कमल हासन फिल्म में आपस में भिड़ते नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़े-

आखिरकार कैटरीना कैफ से सगाई पर विक्की कौशल ने लगाई मुहर, बताया कब होगी दोनों की रोका सेरेमनी

करीना कपूर के ससुर को दिलोजान से चाहती थी ये हीरोइन, पर प्यार में मिले धोखे के बाद किया था ये काम

बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा

इतने खूंखार कैदियों के बीच ऐसे दिन काट रहा आर्यन खान, शाहरुख के बेटे पर लगाई गई हैं कई पांबदियां

पहले इन 2 हीरोइनों से लड़ाया इश्क फिर इनपर दिल हार बैठा ये हीरो, पत्नी करती करोड़ों का बिजनेस

जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी

जब औंधे मुंह गिरी काजोल की चली गई थी याददाश्त, करने लगी थी ऐसी हरकतें, फिर इस ट्रिक ने किया था कमाल

रोनी सूरत और टेढ़ा-मेढ़ा मुंह बनाए दिखा करीना कपूर का बेटा, मम्मी नहीं इनकी गोद में आया नजर, ये भी दिखे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos