Published : Aug 13, 2022, 12:17 PM ISTUpdated : Aug 13, 2022, 12:31 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'पुष्पा : द राइज' फेम अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने हाल ही में एक शराब कंपनी का विज्ञापन ठुकराया है। उन्हें इसके लिए कंपनी की ओर से 10 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे। लेकिन उन्होंने अपने उसूलों से समझौता करने की बजाय इतनी मोटी रकम ठुकराना सही समझा। वैसे इंडस्ट्री में पहले भी कई स्टार्स इस तरह की मोटी रकम ठुकराकर अपने उसूलों पर टिके रहे हैं। शराब तो बहुत दूर की बात है. लोगों ने तो कंडोम, फेयरनेस क्रीम और तंबाकू ब्रांड्स तक के ऑफर ठुकराए हैं। नज़र डालते हैं ऐसे ही 10 स्टार्स पर...
'KGF' फेम रॉकस्टार यश को एक पान मसाला ब्रांड्स ने 20 करोड़ रुपए ऑफर किए थे। लेकिन उन्होंने यह कहकर ऑफर ठुकरा दिया था कि वे किसी ऐसे प्रोडक्ट का प्रमोशन नहीं कर सकते, जो लोगों की जान लेता है।
210
पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी कई ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी पान मसाला ब्रांड को प्रमोट न करने का फैसला लिया है। यहां तक कि एक पान मसाला बनाने वाली कंपनी को उन्होंने खुलकर मना कर दिया था।
310
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को एक फेयरनेस क्रीम बनाने वाली कंपनी की ओर से 15 करोड़ रुपए की डील ऑफर की गई थी। लेकिन उन्होंने इसे प्रमोट करने से इनकार कर दिया था।
410
अनुष्का शर्मा ने एक बार मोटी रकम वाला फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन ठुकरा दिया था, क्योंकि उनका मानना था कि कंपनी समाज में रेसिज्म और कलरिज्म को बढ़ावा दे रही है।
510
इसी तरह रणबीर कपूर को भी एक फेयरनेस क्रीम बनाने वाली कंपनी ने विज्ञापन का ऑफर दिया था। लेकिन उन्होंने 9 करोड़ रुपए की डील ठुकरा कर यह विज्ञापन न करने का फैसला लिया। अनुष्का की तरह रणबीर का भी मानना है कि इस तरह के विज्ञापन समाज में रेसिज्म को बढ़ावा देते हैं।
610
जॉन अब्राहम को एक टोबैको ब्रांड ने विज्ञापन के लिए अप्रोच किया था। इसके लिए उन्हें मोटी रकम भी ऑफर की गई थी। लेकिन उन्होंने इसे एंडोर्स करने से इनकार कर दिया था।
710
अभिषेक बच्चन को एक शराब निर्माता कंपनी ने 10 करोड़ रुपए की डील ऑफर की थी। लेकिन उन्होंने यह कहकर ऑफर ठुकरा दिया था कि वे युवाओं के बीच गलत संदेश नहीं देना चाहते।
810
स्वरा भास्कर को 2015 में एक फेयरनेस क्रीम कंपनी की ओर से बड़ी डील ऑफर की गई थी। लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया था कि फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करना समाज में रेसिज्म के बीज बोना है।
910
इमरान हाशमी कोई भी ऑफर एक्सेप्ट करने से पहले दो बार सोचते हैं। 2013 में एक शराब निर्माता कंपनी ने उन्हें इसके एंडोर्समेंट के लिए 4 करोड़ रुपए ऑफर किए थे। लेकिन उन्होंने यह कहकर इसे करने से इनकार कर दिया था कि वे युवाओं के रोल मॉडल हैं और वे नहीं चाहते कि वे उन्हें गलत रास्ते पर ले जाएं।
1010
2015 में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को एक कंडोम निर्माता कंपनी ने उनके ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए अप्रोच किया था। इसके लिए उन्हें मोटी रकम भी ऑफर की गई थी। लेकिन उन्होंने धार्मिक कारणों से यह विज्ञापन करने से इनकार कर दिया था।