मुंबई। वेलेन्टाइन वीक (Valentine Week 2022) चल रहा है। 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसके अगले दिन यानी 14 फरवरी को वेलेन्टाइन डे (Valentine Day) मनाया जाएगा। आम लोगों की तरह ही बॉलीवुड में भी Kiss Day सेलिब्रेट किया जाता है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी Kissing सीन देखने को मिले हैं। वैसे, बॉलीवुड में भले ही सीरियल किसर इमरान हाशमी को समझा जाता है, लेकिन हीरोइनों को सबसे ज्यादा Kiss करने वाले एक्टर वो नहीं बल्कि आमिर खान (Aamir Khan) हैं। आमिर अब तक कई हीरोइन को किस कर चुके हैं। उन्होंने किसिंग की शुरुआत अपनी डेब्यू फिल्म होली से ही कर दी थी। वैसे, आमिर खान के नाम सबसे लंबा किसिंग सीन करने का रिकॉर्ड करिश्मा कपूर के नाम है, जिसे उन्होंने फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में किया था। इस पैकेज में हम बता रहे हैं आमिर खान ने अब तक किन-किन हीरोइंस को Kiss किया है।